बसपा इन सीटों पर खेलेगी बड़ा दांव: दोनों प्रत्याशियों के नाम लगभग तय

बहुजन समाज पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने के एलान के साथ पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों के नामों की सूची लगभग फाइनल कर दी है। 11 मार्च को मेरठ लोकसभा सीट से बदर अली के नाम की घोषणा हो सकती है।

इसके साथ ही 12 या 13 मार्च को मुजफ्फरनगर, बागपत, बिजनौर समेत कई लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों की नामों की घोषणा किए जाने की संभावना है। इन सीटों पर मुस्लिम, दलित और ओबीसी कार्ड खेला जा रहा है। मेरठ से बदर अली और मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति टिकट पाने वालों की दौड़ में सबसे आगे बताए जा रहे हैं।

बसपा के इंडिया गठबंधन में शामिल होने की हो रहीं चर्चाओं को शनिवार को बसपा सुप्रिमो ने अकेले चुनाव लड़ने के एलान के साथ विराम लगा दिया। पार्टी ने लोकसभा प्रत्याशियों के नामों की सूची फाइनल करके घोषणाओं का दौर भी शुरू कर दिया है। सहारनपुर और अमरोहा के बाद मेरठ से बदर अली और मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति के नाम पर मोहर लगने की संभावना है। बताया जा रहा है कि पार्टी हाईकमान के निर्देश पर दोनों ही संभावित प्रत्याशियों ने अपने अपने लोकसभा क्षेत्र में जनसपंर्क भी शुरू कर दिया है।शनिवार को बदर अली फूलबाग कॉलोनी स्थित बसपा जिला कार्यालय पर आयोजित पार्टी की समीक्षा बैठक में पहुंचे।

बसपा नेताओं ने उनको कार्यकर्ताओं के सामने प्रत्याशी के रूप में प्रस्तावित किया। बदर अली की मौजूदगी में मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट की मेरठ के चारों विधान सभा सीटों पर पार्टी संगठन की समीक्षा की गई।बसपा के मंडल प्रभारी कमल सिंह, शाहजहां सैफी, मोहित जाटव, जगरूप, ओमपाल खादर और जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह पाल ने सेक्टर और बूथ स्तर पर पार्टी के संगठन की स्थिति बदरअली के सामने रखी। मोहित जाटव ने कहा कि प्रत्येक विधान सभा को चार जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में एक एक प्रभारी बनाया गया है।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी का एक एक कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा है। मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट के सभी जनपदों के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन 11 मार्च को पीएल शर्मा स्मारक हॉल में आयोजित होगा। जिसमें पश्चिम प्रभारी समशुददीन राइन जहां लोकसभा प्रत्याशी के नाम की घोषणा करेंगे। वहीं, कार्यकर्ताओं को लोकसभा सीट जीतने का पाठ पढ़ाया जाएगा। बैठक में बसपा नेता भोपाल चांदना, महावीर प्रधान, पप्पू आदि मुख्य रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here