टीएमसी ने घोषित किए सभी उम्मीदवार, क्रिकेटर यूसुफ पठान को टिकट

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सूबे की सभी 42 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. वहीं, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने बहरामपुर से क्रिकेटर यूसुफ पठान को टिकट दिया है. इसके अलावा आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा, कृष्णानगर से महुआ मोइत्रा, दम दम से सौगत रॉय, बर्दवान दुर्गापुर से कीर्ति आजाद और डायमंड हार्बर से अभिषेक बनर्जी को टिकट दिया है।

टीएमसी ने किसे कहां से उतारा?

कूचबिहार-जगदीश बसुनिया

अलीपुरद्वार- प्रकाश चिक बड़ाइक

जलपाईगुड़ी-निर्मलचंद्र रॉय

दार्जिलिंग- गोपाल लामा

रायगंज- कृष्णा कल्याणी

बालुरघाट- बिप्लब मित्रा

मालदह उत्तर- प्रसून बनर्जी

मालदह दक्षिण – शाहनवाज अली रहमान

जंगीपुर- खलीलुर्रहमान

बहरामपुर- यूसुफ पठान

मुर्शिदाबाद – अबू ताहिर खान

कृष्णानगर- महुआ मोइत्रा

रानाघाट- मुकुटधारी

बनगांव- विश्वजीत दास

बैरकपुर- पार्थ भौमिक

दम दम – सौगत रॉय

बारासात- काकली घोष दस्तीदार

बशीरहाट- हाजी नुरुल इस्लाम

जयनगर- प्रतिमा मंडल

मथुरापुर- बापी हलदर

डायमंड हार्बर- अभिषेक बनर्जी

जादवपुर- सयानी घोष

कोलकाता दक्षिण- माला रॉय

कोलकाता उत्तर- सुदीप बनर्जी

हावड़ा- प्रसून बनर्जी

उलूबेरिया- साजदा अहमद

श्रीरामपुर- कल्याण बनर्जी

हुगली- रचना बनर्जी

आरामबाग- मिताली बाग

तमलुक- देवांशु भट्टाचार्य

कांथी- उत्तम बारिक

घाटल- देव

झारग्राम- कालीपद सोरेन

मेदिनीपुर – जून मालिया

पुरुलिया- शांतिराम महत

बांकुरा- अरूप चक्रवर्ती

बर्दवान पूर्व – डॉ. शर्मिला सरकार

बर्दवान दुर्गापुर – कीर्ति आजाद

आसनसोल- शत्रुघ्न सिन्हा

बोलपुर – असित मल

बीरभूम- शताब्दी रॉय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here