बजट 2023: सिंगल बिजनेस आईडी के तौर पर पैन कार्ड को मिली मान्यता

दिल्ली : देश की जनता के लिए आज बड़ा दिन है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया है । इस बजट में वित्त मंत्री ने हर वर्ग के लोगों के लिए कई बड़े एलान किए हैं। इसके साथ ही केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अब पैन कार्ड को आधिकारिक पहचान पत्र के तौर पर मान्यता दी गई है। जिसके अनुसार आप पैन कार्ड को सिंगल बिजनेस आईडी के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।

सिंगल बिजनेस आईडी के तौर पर मिली मान्यता

पैन कार्ड को मिली मान्यता का इस्तेमाल अब सभी सरकारी महकमों के डिजिटल कामों के लिए पैन कार्ड को आम पहचान पत्र के रूप में अब स्वीकार किया जाएगा। इस बात की घोषणा खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने के दौरान किया। इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पैन कार्ड अब सभी सरकारी एजेंसियों की सभी डिजिटल प्रणालियों के लिए एक कॉमन बिजनेस आईडी होगा। यह बिजनेस करने में आसानी की सुविधा प्रदान करेगा और इसे कानूनी जनादेश के साथ लागू किया जाएगा।

आधार डिजीलॉकर की पहचान के तौर पर मान्य होगा

PAN card recognized as official identity card: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा यूनिफाइड फाइलिंग प्रोसेस सेटअप किया जाएगा, ताकि रिटर्न भरने वालों की पसंद के अनुसार एजेंसियां एक सामान्य पोर्टल से डेटा प्राप्त कर सकें। इसके साथ ही आधार डिजीलॉकर की पहचान के तौर पर मान्य होगा। केवाईसी की प्रक्रिया को भी आसान बनाई जाएगी। बता दें कि वित्त मंत्री के इस फैसले के बाद निश्चित तौर और देश की जनता को बड़ी राहत मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here