हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र आज से, राज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरुआत

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र बुधवार को 11 बजे शुरू हाेने जा रहा है। पहले दिन सदन की कार्यवाही शांति से चल सकती है, तो दूसरे दिन हंगामे के आसार हैं। सत्र की शुरुआत राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल के अभिभाषण से होगी। राज्यपाल सरकार की उपलब्धियों पर अभिभाषण देंगे। इसके बाद शोकोद्गार प्रस्ताव रखे जाने हैं। इसमें पूर्व विधानसभा सदस्य और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी सिम्मी अग्निहोत्री के देहांत पर शोकोद्गार होगा। दूसरे दिन सत्र की शुरुआत 11 बजे प्रश्नकाल से होगी। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू 17 फरवरी को बजट पेश करेंगे।

सीएम इस बार करीब 56 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश कर सकते हैं। पिछली बार की तरह ही यह बजट ग्रीन बजट हो सकता है। सरकार का सोलर एनर्जी पर विशेष ध्यान हो सकता है। किसानों पर बजट का खास फोकस रहने के आसार हैं। कर्मचारी, महिला, युवाओं, बुजुर्गों, बेसहारा लोगों आदि से जुड़ी योजनाओं को भी बजट में विशेष स्थान मिल सकता है। दूसरे दिन वीरवार को प्रश्नकाल की शुरुआत के ही हंगामेदार रहने के आसार है। 29 फरवरी को 13 दिवसीय सत्र का समापन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here