कब्रिस्तान की बाउंड्री बनवाई, सपा वाले वोट भी वहीं से लें: योगी

चुनाव प्रचार खत्म होने से एक दिन पहले जनसभाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सपा पर हमलावर रहे। माफिया की बात करते हुए कहा कि दस मार्च के बाद एक बार फिर से विकास और बुलडोजर साथ चलेगा। गरीबों, किसानों, युवाओं की बात की और कहा कि सपा शासन में विकास के नाम पर कब्रिस्तान की बाउंड्री बनाई गईं। सपा वाले अब वोट भी वहीं से ले लें। बोले-पांच साल से प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ। बहन-बेटियां सुरक्षित हैं। माफिया और गुंडे गले में तख्ती टांग कर घूम रहे हैं।

अपने संबोधन में योगी ने कहा कि सपा सरकार आतंकवादियों के प्रति संवेदना रखती थी और हम दिव्यांगों, विधवाओं, वृद्धों, किसानों और गरीबों के साथ संवेदना रखते हैं। सपा सरकार में पहला फैसला अयोध्या हमले के आतंकियों की सजा माफ कराने का हुआ और भाजपा सरकार में किसानों की कर्ज माफी, एंटी रोमियो स्क्वॉड, अवैध बूचड़खाने बंद कराने का। वह कब्रिस्तान की बाउंड्री बनाने का काम करते थे और हम एक्सप्रेस-वे बना रहे हैं।

अब त्योहारों पर कर्फ्यू नहीं लगता। दंगे नहीं होते हैं। पहले सैफई महोत्सव होता था, माफिया को संरक्षण मिलता था, लेकिन अब अयोध्या में दीपोत्सव, मथुरा-वृंदावन में रंगोत्सव, प्रयागराज में दिव्य-भव्य कुंभ, काशी में देव दीपावली होती है। अब कांवड़ यात्रा निकलती है। कोराना का जिक्र करते हुए भी योगी ने विपक्ष पर हमला किया। बोले- सपाई कोरोनारोधी टीके को मोदी का टीका बताते थे, इसी टीके ने जान बचाई है। मुफ्त राशन मिल रहा है। 24 घंटे बिजली मिल रही है। बहन जी के हाथी का पेट काफी बड़ा था। 

वहीं कांग्रेस पर परोक्ष हमला करते हुए कहा कि कोरोना काल में दिल्ली वाले भाई-बहन नहीं दिखे। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने आते ही किसानों की कर्जमाफी की। सपा ने पेंशन रोकी तो हमने दिव्यांगों, विधवाओं को पेंशन दी। योगी ने युवाओं को तोहफा देते हुए कहा कि भाजपा की सरकार बनी तो दो करोड़ युवाओं को टेबलेट और स्मार्ट फोन देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here