मैनपुरी में सपा समर्थकों ने भाजपा नेताओं की गाड़ी से झंडे उतारे

मैनपुरी के  किशनी विधानसभा क्षेत्र के गांव परशुरामपुर में वोट मांगने गए भाजपा नेताओं को विरोध का सामना करना पड़ा। सपा समर्थकों ने भाजपा नेताओं के सामने जमकर नारेबाजी की। साथ ही गाड़ी पर लगे भाजपा के झंडे को खींच लिया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गांव में पैदल मार्च करके ग्रामीणों को माहौल खराब करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। 

भाजपा कुसमरा मंडल अध्यक्ष विनोद चतुर्वेदी गुरुवार को समर्थकों के साथ किशनी विधानसभा क्षेत्र के गांव परशुरामपुर में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगने के लिए गए थे। वह लोग ग्रामीणों से वोट अपील कर रहे थे। तभी सपा का झड़ा लिए कुछ समर्थक वहां आ गए और नारेबाजी करने लगे। 

विरोध को बढ़ता देख सभी लोग गाड़ियों में बैठकर वहां से चल दिए। इसके बाद भी कुछ ग्रामीण सपा का झंडा लहराते हुए पार्टी और सपा नेताओं के समर्थन में नारेबाजी करते रहे। इस बीच एक गाड़ी पर लग लगे भाजपा के झंडे को भी सपा समर्थकों ने खींच लिया। 

गांव में पुलिस ने किया पैदल मार्च 

घटना की जानकारी होने के बाद थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, चौकी इंचार्ज रूपेश कुमार ने पुलिस बल के साथ गांव में पैदल गश्त किया। पुलिस ने गांव के बुजुर्गों से बात की तो उन्होंने कहा कि गलती हुई है, भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति नहीं होने दी जाएगी। पुलिस ने चेतावनी दी कि किसी भी तरह की अराजकता फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद पुलिस बल भ्रमण करते हुए गांव से चला गया।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया संज्ञान

चौकी इंचार्ज रूपेश कुमार ने बताया कि परशुरामपुर में हुई घटना के संबंध में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। वायरल हुए वीडियो पर संज्ञान लिया गया। गांव जाकर लोगों से बात की गई तो उनके द्वारा कहा गया कि इस तरह की हरकत दोबारा नहीं होने दी जाएगी। यदि कोई तहरीर मिलेगी तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here