जेनेवा। विकासशील देश लगातार कर्ज संकट के गहरे दलदल में फंसते जा रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास संगठन (UNCTAD) की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, इन देशों पर विदेशी कर्ज का बोझ पिछले दो दशकों में चार गुना बढ़कर वर्ष 2023 में रिकॉर्ड 11.4 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया है, जो उनकी कुल निर्यात आय का लगभग 99 प्रतिशत है।

रिपोर्ट के अनुसार, विकास परियोजनाओं के लिए अत्यधिक उधारी, वैश्विक वस्तु मूल्यों में अस्थिरता और बढ़ते राजकोषीय घाटे जैसे कारणों ने इस संकट को और गहरा कर दिया है। कोविड-19 महामारी ने स्थिति को और बदतर बना दिया, जब देशों ने सार्वजनिक स्वास्थ्य और आर्थिक पुनर्बहाली के लिए भारी उधारी का सहारा लिया।

दो-तिहाई देशों पर संकट की मार

वर्तमान में, दुनिया के दो-तिहाई विकासशील देश कर्ज संकट की स्थिति में हैं। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के आंकड़ों के मुताबिक, गरीबी उन्मूलन और विकास कोष के पात्र 68 देशों में से आधे से अधिक अब गंभीर कर्ज जोखिम में हैं। 2023 में इन देशों ने 847 अरब डॉलर सिर्फ ब्याज भुगतान में खर्च किए — जो 2021 की तुलना में 26 प्रतिशत अधिक है।

विकास पर असर

कर्ज भुगतान का दबाव अब विकास और सामाजिक सेवाओं पर भारी पड़ने लगा है। रिपोर्ट बताती है कि 54 देशों ने अपने बजट का कम से कम 10 प्रतिशत सिर्फ ब्याज अदायगी में खर्च किया। लगभग 3.3 अरब लोग ऐसे देशों में रह रहे हैं, जहां सरकारें स्वास्थ्य और शिक्षा की तुलना में कर्ज भुगतान पर अधिक खर्च कर रही हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि जब सरकारें विकास कार्यों की जगह कर्ज अदायगी को प्राथमिकता देती हैं, तो जनता को इसकी कीमत चुकानी पड़ती है। स्कूलों में फंड की कमी, अस्पतालों में दवाओं की अनुपलब्धता और ढहता बुनियादी ढांचा इसका उदाहरण हैं।

कर्ज सुधार पर वैश्विक विमर्श

जेनेवा में 17 से 19 मार्च तक आयोजित 14वें इंटरनेशनल डेट मैनेजमेंट कॉन्फ्रेंस में दुनिया भर के नीति-निर्माता, अर्थशास्त्री और विशेषज्ञ एकत्र हुए। सम्मेलन में कर्ज संकट के कारणों और संभावित समाधानों पर चर्चा हुई।

UNCTAD का कहना है कि यह सम्मेलन आने वाले फोर्थ इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन फाइनेंसिंग फॉर डेवलपमेंट (FfD4) के लिए दिशा तय करेगा, ताकि सतत विकास के लिए वित्तीय ढांचे को मजबूत बनाया जा सके।

नया डेट मैनेजमेंट सिस्टम लॉन्च

सम्मेलन में UNCTAD ने अपने नए सॉफ्टवेयर DMFAS 7 को भी लॉन्च किया। यह उन्नत सिस्टम विकासशील देशों को उनके सार्वजनिक ऋण को बेहतर तरीके से प्रबंधित करने में मदद करेगा, ताकि वे विकास लक्ष्यों से समझौता किए बिना आर्थिक स्थिरता बनाए रख सकें।

पिछले 45 वर्षों में, UNCTAD का डेट मैनेजमेंट एंड फाइनेंशियल एनालिसिस सिस्टम (DMFAS) 60 देशों के 80 से अधिक संस्थानों में पारदर्शिता और सुशासन को मजबूत करने में सहायक रहा है।