शेयर बाजार की गिरावट के साथ सोना और चांदी भी फिसले, लगातार पांचवे दिन कम हुए भाव

शेयर बाजार में कमजोरी के बीच कीमती धातुओं की कीमतों में भी गिरावट का रुख जारी है। मंगलवार को लगातार पांचवें दिन सोना और चांदी सस्ते हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट शुद्ध सोना 110 रुपये की गिरावट के साथ 99,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, 22 कैरेट सोने का दाम 100 रुपये घटकर 91,650 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया।

चांदी की बात करें तो आज उसके भाव में कोई बदलाव नहीं देखा गया है, यानी कीमतें स्थिर बनी हुई हैं।

मुंबई में भी सस्ता हुआ सोना

गुड रिटर्न्स वेबसाइट पर उपलब्ध ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि मुंबई जैसे प्रमुख महानगरों में भी सोने के दामों में गिरावट दर्ज की गई है। निवेशकों और उपभोक्ताओं के लिए यह गिरावट खरीदारी का एक संभावित अवसर हो सकती है, हालांकि वैश्विक और घरेलू आर्थिक संकेतकों के आधार पर आगे की चाल पर नजर रखना जरूरी होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here