नई दिल्ली। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अगले महीने ब्याज दरों में कटौती की संभावना कम होने के संकेत के बीच वैश्विक बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सोने की कीमत 3,900 रुपये की कमी के साथ 1,25,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। वहीं 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1,25,200 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। चांदी की कीमतें भी दबाव में रही और 7,800 रुपये की गिरावट के साथ यह 1,56,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर बंद हुई। यह जानकारी अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने दी।
विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों का निवेशक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ताकि फेडरल रिजर्व की नीतियों और ब्याज दरों में संभावित कटौती के संकेत मिल सकें। ऑग्मोंट की शोध प्रमुख रेनिशा चैनानी ने बताया कि पिछले छह सप्ताहों से अमेरिकी आंकड़ों की अनुपस्थिति और फेड अधिकारियों की आक्रामक टिप्पणियों के कारण दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती की संभावना घटकर कम हो गई है।
वैश्विक स्तर पर भी सोने-चांदी के भाव दबाव में रहे। हाजिर सोना लगातार चौथे सत्र में गिरकर 4,042.32 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। यह पिछले चार सत्रों में 3.64 प्रतिशत या 152.82 डॉलर की गिरावट दर्शाता है। हाजिर चांदी की कीमत तीन दिन की गिरावट के बाद 0.57 प्रतिशत बढ़कर 50.49 डॉलर प्रति औंस हुई।
कमोडिटीज विशेषज्ञ प्रवीण सिंह ने कहा कि फेड अधिकारियों की तीखी टिप्पणियों और ब्याज दरों में कटौती की संभावना घटने के कारण सोने में लगातार गिरावट देखी जा रही है। दिसंबर में कटौती की संभावना 63 प्रतिशत से घटकर 41 प्रतिशत रह गई है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने बताया कि निवेशक फेड की बुधवार को जारी होने वाली बैठक और गुरुवार को आने वाली अमेरिकी रोजगार रिपोर्ट पर नजर रखेंगे। इससे ब्याज दरों के भविष्य के रुख और सोने-चांदी की कीमतों पर असर की दिशा स्पष्ट होगी।