दिवाली के बाद भी कीमती धातुओं की चमक बरकरार है। मंगलवार को घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में हल्की गिरावट दर्ज की गई, जबकि चांदी के भाव में तेजी का रुख जारी है। शादी का सीजन करीब आने से निवेशकों के साथ-साथ आम उपभोक्ताओं की भी इन दोनों धातुओं में दिलचस्पी बनी हुई है।

सोना हुआ सस्ता, चांदी के भाव में उछाल
मंगलवार सुबह 10 बजे तक 24 कैरेट सोना 108 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 1,19,538 रुपये पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान सोने का न्यूनतम स्तर 1,19,505 रुपये और अधिकतम स्तर 1,20,104 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया।
भारतीय बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक सोमवार शाम 24 कैरेट सोने की कीमत 1,18,043 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। वहीं, 22 कैरेट सोना 1,08,127 रुपये और 18 कैरेट सोना 88,532 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज हुआ था।

चांदी में बढ़त का सिलसिला जारी
सुबह 10.04 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में चांदी 658 रुपये बढ़कर 1,45,000 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंच गई। IBJA के अनुसार सोमवार शाम चांदी का भाव 1,41,896 रुपये प्रति किलो था।

शहरवार भाव (रुपये में):

शहरसोना (10 ग्राम)चांदी (1 किलो)
पटना₹1,19,710₹1,45,080
जयपुर₹1,19,760₹1,45,140
कानपुर₹1,19,810₹1,45,200
लखनऊ₹1,19,900₹1,45,220
भोपाल₹1,19,990₹1,45,340
इंदौर₹1,19,990₹1,45,340
चंडीगढ़₹1,19,870₹1,45,180
रायपुर₹1,19,730₹1,45,100

पटना में 10 ग्राम सोना सबसे सस्ता है, जबकि भोपाल और इंदौर में इसकी कीमत सर्वाधिक है। इसी तरह, चांदी भी पटना में सबसे कम और मध्यप्रदेश के दोनों शहरों में सबसे महंगी मिल रही है।

विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक बाजारों में स्थिरता और डॉलर इंडेक्स में हल्की बढ़ोतरी के कारण सोने पर दबाव बना हुआ है। हालांकि, आने वाले दिनों में शादी सीजन की मांग से घरेलू बाजार में कीमतों में फिर तेजी देखी जा सकती है।