लगातार गिरावट के बाद सोने की कीमतों में तेजी, रुपया कमजोर पड़ने को बताया गया कारण

पिछले पांच कारोबारी दिनों तक लगातार गिरावट के बाद बुधवार को सोने की कीमतों में इजाफा दर्ज किया गया। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा में आई गिरावट को इस वृद्धि का मुख्य कारण माना जा रहा है। बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 52 पैसे कमजोर होकर बंद हुआ, जिसका सीधा असर स्थानीय सर्राफा बाजारों पर पड़ा। इससे पहले, सोना कुल मिलाकर 3200 रुपये तक सस्ता हो चुका था।

दिल्ली में सोना 700 रुपये महंगा हुआ

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 700 रुपये बढ़कर 98,520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। मंगलवार को यह 97,820 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं, 99.5 फीसदी प्योरिटी वाला सोना 650 रुपये बढ़कर 98,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसके अलावा, चांदी की कीमत में भी उछाल देखा गया और यह 1,000 रुपये बढ़कर 1,14,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिला-जुला रुख

वैश्विक स्तर पर हाजिर सोना 3,330.33 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी की कीमत घटकर 38.09 डॉलर प्रति औंस रह गई।

रुपए में गिरावट से बढ़ा सोने का भाव

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने बताया कि डॉलर के मुकाबले रुपये में भारी गिरावट के कारण घरेलू बाजार में सोने के दाम में तेजी आई। उन्होंने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता ने भी रुपये पर दबाव बनाया। परिणामस्वरूप रुपया कमजोर होकर 87.43 पर बंद हुआ।

अमेरिकी नीतियों पर टिकी है बाजार की नजर

कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी कायनात चैनवाला ने कहा कि निवेशक अमेरिका के प्रमुख आर्थिक आंकड़ों, जैसे दूसरी तिमाही के जीडीपी, रोजगार आंकड़े और फेड की ब्याज दर नीति पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं अबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता ने कहा कि फेड प्रमुख जेरोम पावेल की किसी भी टिप्पणी से भविष्य की मौद्रिक नीति की दिशा को लेकर संकेत मिल सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here