नई दिल्ली। अमेरिकी टैरिफ को लेकर बढ़ती चिंताओं का असर मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार पर साफ दिखा। बीएसई सेंसेक्स 849.37 अंक यानी 1.04% लुढ़ककर 80,786.54 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 949.93 अंक गिरकर 80,685.98 तक फिसला। वहीं एनएसई निफ्टी भी 255.70 अंक या 1.02% टूटकर 24,712.05 पर आ गया। कारोबार के दौरान यह 24,689.60 के निचले स्तर तक गया।
विदेशी मुद्रा बाज़ार में भी दबाव दिखा और रुपया 13 पैसे गिरकर डॉलर के मुकाबले 87.69 (अनंतिम) पर बंद हुआ। विश्लेषकों के मुताबिक, भारतीय उत्पादों पर 27 अगस्त से लागू होने वाले 25% अतिरिक्त अमेरिकी टैरिफ को लेकर चिंता ने आयातकों की डॉलर मांग बढ़ा दी। इसके साथ ही विदेशी पूंजी की लगातार निकासी और कमजोर वैश्विक संकेतों ने निवेशकों की धारणा और बिगाड़ दी।
अमेरिका ने भारत पर कुल 50% टैरिफ लगाया
होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के मसौदा नोटिस के अनुसार, 27 अगस्त 2025 से भारतीय सामानों पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लागू होगा। गौरतलब है कि पहले से ही 25% शुल्क लगाया गया था। रूस से तेल आयात के मुद्दे पर अमेरिका ने यह अतिरिक्त टैरिफ घोषित किया है, जिससे कुल कर बोझ 50% तक पहुंच जाएगा।
सेंसेक्स की कंपनियों पर असर
सेंसेक्स की बड़ी कंपनियों में सन फार्मा, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और एलएंडटी जैसे शेयरों में भारी गिरावट रही। वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति सुजुकी, आईटीसी और टीसीएस जैसे शेयरों ने बढ़त दर्ज की।
वैश्विक बाजारों में भी दबाव
एशियाई बाज़ारों में हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्केई, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और शंघाई कंपोजिट लाल निशान में बंद हुए। यूरोपीय बाज़ारों में भी गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार भी कमजोरी के साथ बंद हुए थे।
कच्चे तेल की कीमतें गिरीं
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.48% टूटकर 67.78 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। वहीं, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 2,466.24 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। सोमवार को ही सेंसेक्स 329 अंक चढ़कर और निफ्टी 97 अंक बढ़कर बंद हुए थे।