बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी शुक्रवार को हल्की गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 13.71 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की कमी के साथ 85,706.67 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 12.60 अंक या 0.05 प्रतिशत गिरकर 26,202.95 अंक पर बंद हुआ। निवेशकों की नजरें अगले कारोबारी दिन बाजार की दिशा पर टिकी रही।