दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर घर जाने वाले यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए सेंट्रल रेलवे ने 1,702 विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि इन ट्रेनों के संचालन से त्योहारों के दौरान यात्रियों को सुगम और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा।
सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) स्वप्निल निला ने बताया कि इन ट्रेनों का संचालन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, पुणे, कोल्हापुर और नागपुर से किया जाएगा। इनमें से लगभग 800 ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए चलेंगी, जबकि बाकी ट्रेनों से देश के अन्य हिस्सों में कनेक्टिविटी बढ़ाई जाएगी।
स्टेशनों पर बढ़ाई गई सुविधाएं
त्योहारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बड़े स्टेशनों पर 3,000 से अधिक यात्रियों की क्षमता वाले वेटिंग एरिया तैयार किए हैं, जिनमें भोजन, पानी, टॉयलेट और पंखे जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। साथ ही टिकट बुकिंग के लिए मोबाइल UTS ऐप और अतिरिक्त टिकट काउंटर भी खोले गए हैं ताकि यात्रियों को लंबी लाइनों से राहत मिल सके।
फेक वीडियो पर रेलवे की सख्त चेतावनी
रेलवे ने सोशल मीडिया पर चल रही भ्रामक और पुराने वीडियो क्लिप्स को लेकर सख्त रुख अपनाया है। विभाग ने बताया कि ऐसे 20 से अधिक अकाउंट्स की पहचान की गई है, जिन पर कार्रवाई शुरू हो चुकी है। एक विशेष 24 घंटे सक्रिय सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम बनाई गई है जो गलत सूचनाओं पर नजर रखेगी। यात्रियों से अपील की गई है कि वे किसी भी घटना से जुड़ी जानकारी केवल रेल मंत्रालय के आधिकारिक अकाउंट्स — @RailMinIndia (X, Facebook, Instagram, YouTube) — से ही प्राप्त करें।
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे की तैयारी भी पूरी
वहीं, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे ने भी त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए 44 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं, जो मुंबई, पुणे, हावड़ा और बिहार के आसपास के इलाकों तक जाएंगी। सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर और ट्रेनें बढ़ाई जाएंगी। इसके साथ ही 60 नियमित ट्रेनों में 174 अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं, जबकि जयपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर वेटिंग एरिया बनाकर प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम करने की व्यवस्था की गई है।
रेलवे प्रशासन का कहना है कि त्योहारी सीजन में सभी यात्रियों की सुरक्षित, आरामदायक और समयबद्ध यात्रा सुनिश्चित करना उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।