विदेशी निवेशकों की बिकवाली और एशियाई व यूरोपीय बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के चलते मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई।
मंगलवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 519.24 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,459.15 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 83,412.77 अंक तक लुढ़क गया था। इसी तरह, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 165.70 अंक या 0.64 प्रतिशत टूटकर 25,597.65 अंक पर बंद हुआ।
रुपया मामूली रूप से मजबूत
विदेशी मुद्रा बाजार में रुपये ने हल्की मजबूती दिखाई। विदेशी बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में कमी के कारण रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे चढ़कर 88.66 पर बंद हुआ।
कंपनियों का हाल
सेंसेक्स के घटक शेयरों में पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे दिग्गजों में सबसे अधिक गिरावट रही। वहीं, टाइटन, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एसबीआई के शेयरों में हल्की तेजी दर्ज की गई।
वैश्विक बाजारों में भी दबाव
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजारों में भी नकारात्मक रुख देखने को मिला, जबकि अमेरिकी बाजार सोमवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुए थे।
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट
वैश्विक तेल बाजार में भी मंदी का असर दिखा। बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.34 प्रतिशत गिरकर 64.02 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी
एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को 1,883.78 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 3,516.36 करोड़ रुपये की खरीदारी की।
सोमवार को सेंसेक्स मामूली 39.78 अंक की बढ़त के साथ 83,978.49 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 41.25 अंक बढ़कर 25,763.35 पर पहुंचा था।