मंगलवार, 1 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार ने पिछले तीन सत्रों की गिरावट के बाद मजबूती दिखाई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 555 अंक या 0.70% की बढ़त के साथ 80,364.49 अंकों पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 198 अंक या 0.81% की तेजी के साथ 24,625.05 पर बंद हुआ। मिड और स्मॉल-कैप सेगमेंट ने भी बेहतर प्रदर्शन किया, बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.64% और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.49% बढ़ा। एक ही दिन में निवेशकों को 5 लाख करोड़ रुपए से अधिक का फायदा हुआ, जिससे बीएसई का कुल मार्केट कैप 449 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया।
तेजी के कारण
विशेषज्ञों का कहना है कि भारत की पहली तिमाही की जीडीपी वृद्धि दर 7.8% रही, जो अनुमान से अधिक है। इसके साथ ही आगामी जीएसटी काउंसिल की बैठक में सुधार की उम्मीदों ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया।
निफ्टी 50 में प्रमुख बढ़त और गिरावट वाले शेयर
सोमवार को निफ्टी 50 में बजाज ऑटो (4.01%), महिंद्रा एंड महिंद्रा (3.52%) और हीरो मोटोकॉर्प (3.18%) सबसे अधिक बढ़त में रहे। वहीं, सन फार्मा (1.91%), आईटीसी (1.03%) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.56%) सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयर रहे।
सेक्टरल प्रदर्शन
निफ्टी मीडिया और फार्मा को छोड़कर सभी प्रमुख सेक्टरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। ऑटो (2.80%), कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (2.08%), मेटल (1.64%), आईटी (1.59%), तेल एवं गैस (1.35%), पीएसयू बैंक (1.11%), रियल्टी (1.04%), बैंक (0.65%) और फाइनेंशियल सर्विस (0.69%) में अच्छी वृद्धि दर्ज की गई।
वॉल्यूम और रिकॉर्ड शेयर
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, वोडाफोन आइडिया और यस बैंक वॉल्यूम के लिहाज से सबसे सक्रिय रहे। बीएसई पर प्रीतिश नंदी कम्युनिकेशंस, श्याम सेंचुरी फेरस और जिंदल फोटो समेत कई शेयरों ने 15% से अधिक की तेजी दिखाई। वहीं, 129 शेयर 52 हफ्तों के उच्च स्तर और 113 शेयर 52 हफ्तों के निम्न स्तर पर पहुंचे।
आगे का रुख
कोटक सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान का कहना है कि बाजार में तेजी जारी रहने की संभावना है और निफ्टी 24,800 तक पहुंच सकता है। हालांकि, यदि निफ्टी 24,500 से नीचे गिरता है, तो निवेशक अपनी लॉन्ग पोजीशन से बाहर निकल सकते हैं।