त्योहार और शादियों के मौसम ने इस साल देशभर के बाजारों में अभूतपूर्व रौनक ला दी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 2025 के त्योहारी और वेडिंग सीजन का कुल कारोबार ₹7 ट्रिलियन (7 लाख करोड़ रुपये) से अधिक पहुंचने का अनुमान है। यह पिछले कई वर्षों में भारत के सबसे बड़े उपभोग सीजनों में से एक साबित हो रहा है।

GST कटौती से बढ़ा उपभोक्ता भरोसा
सरकार द्वारा हाल ही में की गई वस्तु एवं सेवा कर (GST) में कटौती का असर बाजार पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। अधिकारियों के अनुसार, यह कदम बिल्कुल सही समय पर उठाया गया, जिससे उपभोक्ताओं का विश्वास बढ़ा और खरीदारी में व्यापक उछाल आया है। लागत में कमी और मेड-इन-इंडिया उत्पादों की मांग में बढ़ोतरी से स्थानीय आपूर्ति श्रृंखला को भी मजबूती मिली है।

डिजिटल भुगतान में उछाल
त्योहारी खरीदारी के साथ डिजिटल लेनदेन में भी रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई। 21 सितंबर को ₹1.18 ट्रिलियन के मुकाबले 22 सितंबर को यह आंकड़ा ₹11.31 ट्रिलियन तक पहुंच गया। लोग GST बचत का लाभ उठाने के लिए तेजी से खरीदारी कर रहे हैं। दिल्ली में लगभग ₹75,000 करोड़ का कारोबार हुआ, जबकि अहमदाबाद में कॉटन फैब्रिक की बिक्री में 10% की वृद्धि दर्ज की गई।

ऑटो सेक्टर में नवरात्रि की बंपर बिक्री
ऑटोमोबाइल सेक्टर ने इस नवरात्रि को पिछले दस वर्षों का सबसे बेहतर सीजन बताया है। मारुति सुजुकी ने केवल आठ दिनों में 1.65 लाख गाड़ियों की डिलीवरी की, जबकि अष्टमी के दिन 30,000 कारों की बिक्री कंपनी के इतिहास का नया रिकॉर्ड रही। महिंद्रा एंड महिंद्रा की SUV बिक्री में 60% की वृद्धि हुई और टाटा मोटर्स ने 50,000 से अधिक गाड़ियां बेचीं। वहीं, हुंडई की SUV बिक्री कंपनी के कुल कारोबार का 72% हिस्सा बन चुकी है।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स में रिकॉर्ड ग्रोथ
GST में कमी का असर घरेलू उपकरणों की बिक्री पर भी देखने को मिला। टीवी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन की बिक्री में 40-45% तक की बढ़ोतरी हुई। Haier ने 85% की वृद्धि दर्ज की, जबकि प्रीमियम सेगमेंट में बड़े टीवी मॉडल्स के स्टॉक लगभग खत्म हो गए। रिलायंस रिटेल, विजय सेल्स, LG और गोदरेज अप्लायंसेज ने भी दो अंकों की ग्रोथ दर्ज की है।

ऑनलाइन बिक्री में भी उछाल
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स ने भी इस सीजन में बड़ा फायदा उठाया। मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और होम डेकोर आइटम्स की ऑनलाइन बिक्री में जबरदस्त उछाल आया। अमेजन इंडिया ने इस अवधि में 276 करोड़ से अधिक ग्राहक विजिट दर्ज कीं, जिनमें से 70% ग्राहक छोटे शहरों से थे। सेम-डे और नेक्स्ट-डे डिलीवरी में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई।

कुल मिलाकर, GST में कटौती, मजबूत डिजिटल इकोनॉमी और बढ़ती उपभोक्ता मांग के चलते यह त्योहारी सीजन भारतीय खुदरा बाजार के लिए ऐतिहासिक साबित हो रहा है।