नई दिल्ली। अमेरिका की ओर से भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद भारत के निर्यात में गंभीर गिरावट दर्ज की गई है। ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार पिछले चार महीनों में भारत से अमेरिका को निर्यात 37.5 प्रतिशत कम हुआ है।

रिपोर्ट के अनुसार, मई 2025 में भारत से अमेरिका को निर्यात 8.8 अरब अमेरिकी डॉलर था, जो सितंबर 2025 तक घटकर 5.5 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया। यह इस वर्ष की सबसे तेज और लगातार गिरावट मानी जा रही है। जीटीआरआई ने कहा कि यह गिरावट सीधे तौर पर अमेरिकी 50 प्रतिशत टैरिफ के प्रभाव से हुई है।

आंकड़ों में सामने आया है कि अकेले सितंबर में अमेरिका को निर्यात 20.3 प्रतिशत घटकर 5.5 अरब अमेरिकी डॉलर पर आ गया, जो अगस्त में 6.87 अरब अमेरिकी डॉलर था। मई में निर्यात में 4.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी, लेकिन टैरिफ लागू होने के बाद लगातार गिरावट दर्ज की गई।

विशेष रूप से कपड़ा, रत्न-आभूषण, इंजीनियरिंग सामान और रसायन उद्योग इस गिरावट से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। इन क्षेत्रों में निर्यात में कमी ने अमेरिकी बाजार में भारत की विनिर्माण और निर्यात प्रतिस्पर्धा को चुनौती दी है।

जीटीआरआई ने रिपोर्ट में चेताया है कि अमेरिकी टैरिफ नीति के चलते भारत के व्यापारिक हितों की रक्षा के लिए नीति समीक्षा की आवश्यकता है। रिपोर्ट के अनुसार मई से सितंबर के बीच भारत के अमेरिका निर्यात में कुल मूल्य में 3.3 अरब अमेरिकी डॉलर की कमी आई, जो द्विपक्षीय व्यापार पर टैरिफ के गंभीर प्रभाव को दर्शाती है।

इस गिरावट ने अमेरिका को भारत का सबसे प्रभावित निर्यात बाजार बना दिया है और इसके मध्यम अवधि में आर्थिक प्रभाव को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।