पटना में व्यवसायी की हत्या, अपराधियों ने घर घुसकर मारी गोली

पटना में अपराधियों ने सोमवार को सीमेंट व्यापारी की दुकान में घुसकर गोली मार दी। घायल व्यापारी को इलाज के लिए पटना के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, इलाज के दौरान व्यापारी की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप पुलिस पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना के भेज दी है। घटना को लेकर पटना सदर डीएसपी 2 सत्यकाम ने बताया कि मृतक की पहचान पटना के बाढ मराची के निवासी आलोक कुमार (30) के रूप में हुई है। मृतक अपने बहनोई के साथ सीमेंट, लोहे का व्यापार करते थे।

बताया जा रहा है कि सीमेंट व्यापारी आलोक कुमार मूल रूप से मराची के रहने वाले थे। वह अपने बहनोई के साथ गोपालपुर के एक गांव में सीमेंट और लोहे का व्यापार करते थे। सोमवार को नाश्ता करने के बाद वे अपने घर से दुकान पहुंचे थे। इसी क्रम में मोटरसाइकिल से आए दो अपराधियों ने आलोक कुमार पर ताबड़तोड़ कई गोलियां चला दी। घटना के बाद मोटरसाइकिल से आए अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए। गोलीबारी की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल आलोक कुमार को पास के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।

लोगों ने इसकी सूचना गोपालपुर थाने को दी। सदर डीएसपी 2 सत्यकाम ने बताया कि दो लोगों के द्वारा गोली मारने की सूचना मिली है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। घटना का कारण पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इस मामले में फिलहाल पुलिस पूरी गहराई से छानबीन कर रही है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here