पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कार में लगी आग, तीन लोग जिंदा जले

उत्तर प्रदेश के अमेठी में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Big Accident on Purvanchal Expressway Amethi) पर बड़ा हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर आग का गोला बन गई. हादसा इतना भीषण था कि कार में बैठे तीन लोग बाहर नहीं निकल सके. सभी कार के साथ जिंदा जल गए.

ग्रामीणों ने जब कार को जलते देखा तो तत्काल ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने दमकल विभाग को सूचना दी. इस दौरान कार में बंद लोग चीखते चिल्लाते रहे, लेकिन जलती कार को देखकर कोई भी उन्हें बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. देखते ही देखते तीनों लोग जलकर खाक हो गए. हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि कार में सवार लोग कौन थे, कहां के रहने वाले थे.

कार में लग गई आग

दरअसल, ये पूरा मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अरवल कीरी करवत गांव के पास का है. रविवार शाम करीब 7:30 बजे लखनऊ से गाजीपुर की तरफ जा रही कार अनियंत्रित होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Expressway) के डिवाइडर से जाकर टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में आग लग गई.

कार में आग लगी तो ग्रामीण बचाने पहुंचे. उन्होंने देखा कि कार में सवार तीन लोग उसी में फंसकर रह गए हैं. हालांकि आग इतनी तेज थी कि किसी ने बचाने की हिम्मत नहीं दिखाई और देखते ही देखते तीनों लोग कार के साथ ही जिंदा जल गए. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सड़क हादसे की जानकारी दी. मौके पर पहुंची गोसाईगंज थाने की पुलिस ने पड़ताल शुरू की है कि घटना कैसे घटी. मरने वाले लोग कौन थे और कहां के थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here