रेलवे में 1007 वैकेंसी, जानें आवेदन की अंतिम तारीख और चयन प्रक्रिया

आईटीआई कर रेलवे भर्ती की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अपरेंटिस पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 अप्रैल से शुरू है. इच्छुक अभ्यर्थी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या अपरेंटिस इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर 4 मई तक आवेदन कर सकते हैं.

रेलवे ने कुल 1007 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. कुल पदों में नागपुर डिवीजन के लिए 919 पद और कार्यशाला मोतीबाग के लिए 88 पद शामिल हैं. इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित लास्ट डेट या उससे पहले तक आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि इन पदों के लिए आवेदन की योग्यता क्या मांगी गई है और आवेदकों का चयन कैसे किया जाएगा.

Railway Apprentice Bharti 2025: क्या होनी चाहिए योग्यता?

अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 फीसदी नंबरों के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है. वहीं आवेदक के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई की भी डिग्री होनी चाहिए. आवेदक की उम्र 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में 3 और एससी व एसटी कैटेगरी को 5 वर्ष की छूट दी गई है.

Railway Apprentice Bharti 2025 How to Apply: अपरेंटिस भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाएं.
  • यहां पहले मोबाइल नंबर, मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
  • अब SECR अपरेंटिस भर्ती के लिंक पर क्लिक करें.
  • यहां आवेदन करने के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब आवेदन फाॅर्म भरें और डाक्यूमेंट्स अपलोड कर सबमिट करें.

Railway Apprentice Recruitment 2025 Selection Process: क्या है रेलवे अपरेंटिस चयन प्रक्रिया?

रेलवे अपरेंटिस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. मेरिट शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की जाएगी. जिन अभ्यर्थियों का नाम मेरिट में आएगा उन्हें मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी रेलवे की ओर जारी वैकेंसी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here