महिला पर थूकने का मामला: जावेद ने महिला आयोग से मांगी माफी

ब्यूटीशियन के बालों में थूकने के मामले में जावेद हबीब को मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश होना पड़ा। इस दौरान उसने राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने अपनी सफाई पेश की। जावेद हबीब ने कहा कि उनका इरादा किसी को चोट पहुंचाने या अपमान करने का नहीं था। उन्होंने लिखित में माफी मांगी और भविष्य में ऐसी गलती नहीं होने की बात कही। वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी कहा कि आगे से ऐसी गलती दोबारा नहीं होनी चाहिए। राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले में यूपी के डीजीपी को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए थे।

पुलिस की कार्रवाई पर जताया अंसतोष 
हेयर डिजाइनर जावेद हबीब प्रकरण में पीड़िता बड़ौत निवासी महिला पूजा गुप्ता ने अपने परिजनों के साथ क्रांति सेना कार्यालय पर पहुंच कर पुलिस कार्रवाई पर असंतोष जताया। पूजा ने मदद की गुहार लगाई है।

क्रांति सेना नेताओं से कहा कि पुलिस ने उन्हें बातों में उलझा कर जावेद हबीब के खिलाफ मुकदमे को हल्के तरीके से दर्ज किया है, जबकि जावेद हबीब की इस घटना ने उन्हें समाज में बेहद अपमानित किया है। वहीं क्रांति सेना अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने पीड़िता को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। 

उन्होंने कहा कि आरोपी को जेल भिजवाए बगैर क्रांति सेना के कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे। क्रांति सेना का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही एसएसपी से मिलकर जावेद हबीब के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने, रासुका लगाने व गिरफ्तार करने की मांग करेगा।

ये था मामला


उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में हाईवे स्थित एक होटल में बालों के रख-रखाव और कटिंग को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब ने ब्यूटिशियंस को बालों की केयर करने का प्रशिक्षण देते हुए एक महिला को वर्कशॉप में डेमोस्ट्रेशन देने के लिए मंच पर बुलाया था। इसके बाद जावेद हबीब ने महिला के बाल ड्राई होने का हवाला देते हुए उसके बालों पर थूक दिया था। वहीं जावेद हबीब का महिला के बालों में थूकते हुए का वीडियो पूरे देश वायरल हो गया था। 

इसके बाद पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर जावेद हबीब के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। उधर, जावेद हबीब को आज राष्ट्रीय महिला आयोग में भी पेश होना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here