घोटाले के आरोप में अरुणाचल के पूर्व सीएम नबाम तुकी और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ केस दर्ज

सीबीआई ने अरूणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार का नया मामला दर्ज किया है. सीबीआई ने ये मामला कोलकाता के साल्ट लेक इलाके में एक केंद्रीय विद्यालय की चारदीवारी के निर्माण के कॉन्ट्रैक्ट से संबंधित कथित भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार को लेकर दर्ज किया है.

सीबीआई ने शुरुआती जांच में आरोप लगाया है कि लोक निर्माण विभाग, अरुणाचल प्रदेश के अधिकारियों ने राज्य में तुकी के परिवार के सदस्यों की फर्मों को उनके कहने पर निविदाएं आमंत्रित किए बिना टेंडर दिया, जिससे राज्य सरकार को नुकसान हुआ. मामले में रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाने की कोशिश के लिए तुकी को आरोपी बनाया गया है. अरुणाचल प्रदेश के पीडब्ल्यूडी के तत्कालीन आयुक्त ने 2005 में केंद्रीय विद्यालय का कॉन्ट्रेक्ट दिया था. आरोप है कि जहां कंस्ट्रक्शन हुआ वहां उसकी जरूरत नहीं थी.

रिश्तेदारों को दिए 11 कॉन्ट्रैक्ट

नबाम तुकी और उनके भाई नबाम तगाम के खिलाफ आरोप लगाया गया है कि 2003 में उपभोक्ता मामलों और नागरिक आपूर्ति मंत्री के रूप में नबाम तुकी ने अपने भाई सहित अपने परिवार के सदस्यों को 11 कॉन्ट्रैक्ट दिए. इन कॉन्ट्रैक्ट्स की कीमत करीब 20 करोड़ बताई जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here