गृह मंत्री के फेक वीडियो को लेकर पूर्व मंत्री लालजी वर्मा पर केस दर्ज

आरक्षण को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फेक वीडियो मामले में सपा के लोकसभा प्रत्याशी लालजी वर्मा पर दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। दिल्ली पुलिस की एक टीम ने सोमवार आधी रात करीब उनके घर पहुंचकर नोटिस थमाया और पूछताछ भी की।

अंबेडकरनगर लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करने के बाद लालजी वर्मा ने स्वयं यह जानकारी दी। कहा कि नामांकन से रोकने की साजिश रची गई। डराने की कोशिश हुई लेकिन सूरत जैसे मामले हर जगह दोहराए नहीं जा सकते। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर दिल्ली पुलिस की तेजी देखिए। उन्होंने 28 अप्रैल को केस दर्ज किया और अगले ही दिन रात साढ़े 11 बजे मेरे अंबेडकरनगर स्थित घर पहुंच गए।

पूर्व मंत्री ने कहा कि यह सिर्फ डराने की कोशिश थी। वे सब सत्ता का दुरुपयोग कर मुकदमे चाहे जितना करा लें लेकिन जनता ने अब यहां मन बना लिया है। सपा के लोग और जिले की जनता ऐसे फर्जी मुकदमों से डरने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि नोटिस का विधिवत जवाब कानून के तहत दिया जाएगा। असली जवाब यहां की जनता मतदान के जरिए देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here