देश के रक्षा मंत्री पहुंचे खंडवा, भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे मतदान की अपील

देश भर में हो रहे लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी बड़े नेताओं को चुनाव रण में झोंक दिया है। वहीं, देश के प्रधानमंत्री सहित देश के रक्षा मंत्री भी लगातार भाजपा के समर्थन में अपनी चुनावी रैलियां कर रहे हैं। इसी के चलते प्रदेश के खंडवा जिले के नर्मदा नगर क्षेत्र में मंगलवार दोपहर बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने देश के रक्षा मंत्री खंडवा पहुंचे हैं। जहां वे बीजेपी के समर्थन में चुनाव प्रचार करते हुए भाजपा के लिए आम लोगों से वोट की अपील करेंगे।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के चलते प्रदेश के निमाड़ क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी कड़ी मशक्कत कर रही है, तो वहीं निमाड़ के खंडवा और खरगोन संसदीय क्षेत्र में लगातार भाजपा के कई बड़े दिग्गज नेता अपनी जनसभाएं संबोधित कर रहे हैं। इसी के चलते देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार दोपहर अपनी चुनावी जनसभा को संबोधित करने खंडवा के नर्मदा नगर पहुंचे हैं। जहां मौजूदा सांसद और भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल ने हेलीपैड पर उनका स्वागत किया।

इसके बाद वे सभा स्थल की ओर रवाना हो गए तो वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सोमवार को खरगोन संसदीय क्षेत्र में अपनी चुनावी जनसभा को संबंधित करेंगे, जिसके चलते भी भारतीय जनता पार्टी सहित जिला प्रशासन के द्वारा खरगोन के नवग्रह मेला ग्राउंड पर प्रधानमंत्री के जनसभा की तैयारी को लेकर बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here