पप्पू यादव के समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज, पूर्णिया में तेजस्वी के रोड शो में पत्थरबाजी का आरोप

पूर्णिया लोकसभा सीट बिहार में हॉट सीट बना हुई है। पल-पल पूर्णिया की राजनीति बदलाव हो रहे हैं। अब पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पप्पू यादव के समर्थकों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोप है कि पूर्णिया लोकसभा सीट से इंडी गठबंधन से राजद समर्थित उम्मीदवार बीमा भारती के समर्थन में बिहार नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव रोड शो कर रहे थे। उसी दौरान पप्पू यादव के समर्थकों ने पूर्णिया के आरएन साह चौक पर पत्थरबाजी और विरोध प्रदर्शन किया था। उस हमले में राज्यसभा सांसद और राजद समर्थक छोटू यादव को चोट लगी थी। इसी मामले में राजद समर्थक छोटू यादव ने सहायक खजांची थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।

पुलिस ने बताया कि कल यानी 23 अप्रैल को बिहार नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव के रोड शो का आयोजन मेफेयर होटल पूर्णिया से निकलकर हाट थाना क्षेत्र और मधुबनी थाना क्षेत्र के बाद आरएन साह चौक होते हुए पुनः वापसी का कार्यक्रम निर्धारित था। उसकी अनुमति अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा 06:30 से 09:00 बजे तक की दी गई थी। जुलूस अपने निर्धारित समय से निकलकर आरएन साह चौक से वापस हो रहा था। वापसी के दौरान आरएन साह चौक पर निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के समर्थक अपने प्रत्याशी के पक्ष में नारेबाजी करने लगे और कुछ कार्यकर्ता गाड़ी के आगे आकर नारेबाजी करने लगे। इसके तुरंत बाद पुलिस द्वारा उन सभी को हटाकर  नेता प्रतिपक्ष बीमा भारती और मुकेश सहनी को आगे निकाल दिया गया तथा सभी दोबारा अपनी-अपनी गाड़ी में बैठ गए, जिन्हें सुरक्षित स्कॉर्ट कर मेफेयर होटल पहुंचा दिया गया।

Purnea Lok Sabha: Case registered against Pappu Yadav's supporters, stone pelting at Tejashwi road show

डिजिटलउन्होंने बताया कि इसी दौरान छोटू यादव नामक व्यक्ति ने फोन पर थानाध्यक्ष सहायक खजांची को बताया कि पप्पू यादव के कुछ समर्थकों ने मेरे साथ मारपीट की है। मैं उनका नाम जानता हूं। उसके बाद थानाध्यक्ष द्वारा उन्हें बताया गया कि आप अपने साथ घटित घटना का आवेदन दें।

पुलिस ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष द्वारा बताया गया कि मेरी गाड़ी पर भी कुछ फेंका गया, लेकिन मैंने देखा नहीं। कुछ फूल भी गाड़ी पर फेंके गए थे। किंतु वे बोले कि फूल नहीं कुछ पोस्टर के अंदर लपेटकर ऑब्जेक्ट टाईप का था, लेकिन किसी को लगा नहीं। उनके साथ राज्यसभा सांसद मनोज झा भी उस वक्त मौजूद थे। पुनः मेफेयर होटल में बीमा भारती के पीए द्वारा खुद बताया गया कि यह व्यक्ति छोटू यादव है, इसी के साथ मारपीट की घटना हुई है। परंतु उसे किसी प्रकार का जख्म आदि नहीं है। छोटू यादव द्वारा दिए गए आवेदन में मारपीट की बात के साथ-साथ चेन छीनने और पैसा लेने की बात भी लिखकर दी गई है। प्राप्त आवेदन के आधार पर सहायक खजांची थाना कांड सं0 51/24 दिनांक 24/04/2024 धारा 147/148/149/341/ 323/325/379/427/507 भा०द०वि० दर्ज किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद रात्रि में फेसबुक के माध्यम से छोटू यादव द्वारा एक पोस्ट वायरल हुआ है, जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को गाली-गलौज दी गई है। इस पोस्ट की जानकारी के बाद थानाध्यक्ष केहाट के द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव से संपर्क किया गया। उन्हें खबर की गई कि इस संबंध में आवेदन दें। उनके पीए विक्की यादव के द्वारा बताया गया कि रोड शो के बाद आवेदन दे रहा हूं। थानाध्यक्ष केहाट के द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here