50 बच्चों के कथित यौन उत्पीड़न के मामले में CBI ने किया यूपी के जूनियर इंजीनियर को गिरफ्तार

केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले से एक शख्स को बाल यौन-शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया है. सीबीआई के मुताबिक, पिछले कुछ महीनों से बांदा, चित्रकूट और उसके आसपास के इलाकों से 10 से 15 साल के बच्चों के साथ बाल यौन-शोषण की कई शिकायतें आयी थी.

आरोपी शख्स ने यौन शोषण के साथ-साथ बच्चों के अश्लील वीडियो और आपत्तिजनक सामग्री डार्कवेब के जरिये इंटरनेट पर अपलोड की थी. सीबीआई ने बताया कि बच्चों के अश्लील कंटेंट की रिकॉर्डिंग मोबाइल, लैपटॉप, स्पाई कैमरा और पेन ड्राइव में भी रखी हुई थी.

इतना ही नहीं, आरोपी ने डार्क वेब के जरिये इस अश्लील सामग्री को इंटरनेट पर बेचने के लिए अपलोड किया था. सीबीआई ने जांच के दौरान इस मामले में आरोपी के घर छापा मारा, जिसमें 8 लाख रुपये कैश, पेन ड्राइव, मैमोरी कार्ड, सेक्स टॉयज बरामद किए हैं. इन सभी सामानों का इस्तेमाल अश्लील वीडियो बनाने में किया गया था.

आरोपी के ईमेल से इस बात का भी खुलासा हुआ है कि वो न सिर्फ भारतीय बल्कि कई विदेशी नागरिकों के भी संपर्क में था. ये आरोपी कई सालों से बच्चों के यौन शोषण से जुड़े वीडियो न सिर्फ बेच रहा था और उनकी डील भी कर रहा था.

फिलहाल इस नेटवर्क से जुड़े कुछ और लोगों की तलाश की जा रही है, साथ ही मासूम बच्चो के अश्लील वीडियो खरीदने वालों की पहचान भी की जा रही है.गौरतलब है कि सीबीआई ने बच्चों से जुड़े मामलों की जांच के लिए एक विशेष यूनिट, ऑनलाइन सेक्सुअल एब्यूज एंड एक्सप्लॉइटशन इन्वेस्टीगेशन भी बनाई हुई है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक आरोपी उत्तर प्रदेश में सिंचाई विभाग का एक जूनियर इंजीनियर है. बताया जा रहा है कि वह छोटे बच्चों को लालच देकर अपनी जाल में फंसाता था. वह उन्हें मोबाइल फोन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स देकर मुंह बंद रखने को कहता था. एक के बाद एक उसने कई बच्चों को इस तरह शिकार बनाया. लेकिन अब सीबीआई की गिरफ्त में आ चुका है.

आरोपी ने चित्रकूट, बांदा और हमीरपुर के करीब 50 बच्चों का यौन शोषण किया. आरोपी को बांदा से गिरफ्तार किया गया है और जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here