अधिकारी को रिश्वत मामले में शिवराज के करीबी दिलीप बिल्डकॉन पर सीबीआई के छापे

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी समझे जाने वाले दिलीप सूर्यवंशी के दिलीप बिल्डकॉन पर सीबीआई ने शुक्रवार को छापे मारे। मामला नेशनल हाईवे आथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारी को 20 लाख रुपये की रिश्वत देने से जुड़ा है। दिल्ली से सीबीआई की टीम शुक्रवार देर रात भोपाल आई और उसने दिलीप बिल्डकॉन के दफ्तर में कार्रवाई की। सीबीआई ने इस मामले में NHAI के रीजनल ऑफिसर, दिलीप बिल्डकॉन के तीन अधिकारियों और अनुज गुप्ता नामक शख्स को गिरफ्तार किया है। 

अधिकृत जानकारी के मुताबिक जिन लोगों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है, उनमें दिलीप बिल्डकॉन के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर देवेंद्र जैन, जनरल मैनेजर रत्नाकरन साजीलाल और एक अन्य अधिकारी सुनील कुमार वर्मा शामिल हैं। आरोप है कि कंपनी ने NHAI के रीजनल ऑफिसर अकील अहमद को 20 लाख रुपये की रिश्वत दी थी। इसी सिलसिले में सीबीआई ने दिलीप बिल्डकॉन के नई दिल्ली, बेंगलुरू, कोचिन, गुड़गांव और भोपाल स्थित दफ्तरों में छापे मारे और संबंधित अधिकारियों से पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया। सीबीआई ने कहा है कि इन जगहों पर की गई कार्रवाई में करीब 4 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं। सभी गिरफ्तार आरोपियों को संबंधित अदालत में पेश किया जाएगा।  

दिलीप बिल्डकॉन देशभर में हाईवे और रेलवे सहित इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े काम कर रही है। यह एक लिस्टेड कंपनी है और भोपाल मेट्रो का काम भी दिलीप बिल्डकॉन के पास ही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम दिल्ली से आई और स्थानीय पुलिस और सीबीआई टीम को भी इसकी सूचना नहीं दी गई थी।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here