सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से, जारी हुई नई गाइडलाइन

नई दिल्ली:  केन्द्रीय माध्यामिक शिक्षा बोर्ड यानि CBSE के द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. यह बोर्ड परीक्षा बुधवार 15 फरवरी 2023 से शुरू होगा. जिसके लिए सीबीएसई ने सभी परीक्षा सेंटर पर पर्वेक्षको को तैनात कर दिया गया है. इसी संबंध में सीबीएसई ने एक नया प्रेस रिलीज जारी किया है. इस प्रेस रिलीज के मुताबिक 10वीं के लिए देश में कुल 7240 एग्जाम सेंटर बनाया गया है. वहीं 12वीं के लिए देश में 6759 परीक्षा के केंद्र बनाये गये है. छात्र अंतिम समय में अपनी तैयारियां को एक बार रिवाइज कर लें.

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मुताबिक 10वीं और 12वीं के बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी 2023 से शुरू होगा और यह 10वीं के लिए 21 मार्च 2023 तक चलेगा जो कि 16 दिनों का होगा, वहीं, 12वीं के लिए यह 36 दिनों के लिए चलेगा जो 5 अप्रेल को खत्म होगा. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 10वीं में कुल 21 लाख 86 हजार से अधिक छात्र शामिल होंगे वहीं,  इसमें 9 लाख 39 हजार से अधिक फीमेल छात्र भाग लेंगे. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस परीक्षा में 24 हजार से अधिक स्कूल शामिल हैं. वहीं 10वीं में कुल 76 विषयों की परीक्षा होगी.

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 12वीं की परीक्षा में कुल 16 लाख 96 हजार छात्र भाग लेंगे. वहीं, इसमें 7 लाख 45 हजार छात्रा परीक्षा में बैठेंगी. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस परीक्षा में 16 हजार से अधिक स्कूल भाग ले रहे है. वहीं इसमें कुल 115 विषयों की परीक्षा होगी. सीबीएसई ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में सर्कुलर जारी किया जा चुका है, और कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सभी कदम उठाये गये है. सीबीएसई ने सभी स्टेकहोल्डर को शामिल किया गया है जिससे छात्रों को परीक्षा देने में कोई असुविधा का सामना न करना पड़े.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here