CBSE ‘दोस्त फॉर लाइफ’ नाम से शुरू कर रहा काउंसलिंग ऐप,जानें डिटेल

नई दिल्ली: देश में कोरोना की वजह से स्टूडेंट्स के मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है. इसे देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)ने एक App लॉन्च किया है. यह App स्टूडेंट्स की मानसिक सेहत को सुधारने का काम करेगा. साथ ही इस App के माध्यम से स्टूडेंट्स रियल टाइम में काउंसलर से भी बात कर सकेंगे. कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए वार्षिक काउंसलिंग प्रक्रिया CBSE के Dost for Life App पर 10 मई, 2021 से शुरू होगी. CBSE प्रशिक्षित काउंसलर और प्रिंसिपल द्वारा लाइव काउंसलिंग सेशन का संचालन नि: शुल्क करेंगे. इसके साथ ही 12वीं के बाद छात्र-छात्राओं को आगे के करियर के लिए सलाह भी दी जाएगी. CBSE 10 मई 2021 को इस App के माध्यम से अपना एनुअल काउंसलिंग प्रोगाम शुरू करेगा.

हफ्ते में तीन दिन होगा सेशन
इस सेशन का आयोजन हफ्ते में तीन बार सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को किया जाएगा. समय स्लॉट सुबह 9.30 बजे से 1.30 बजे या दोपहर 1.30 बजे तक होगा. वहीं शाम को एक स्लॉट 5.30 बजे से शुरू होगा. छात्र और अभिभावक अपनी सुविधा के अनुसार चैटबॉक्स के माध्यम से इस ऐप से जुड़ सकते हैं.

मिलेगी करियर की सलाह
इस App में छात्रों को करियर की सलाह भी मिलेगी. बारहवीं के बाद आगे की पढ़ाई के लिए कौन सा कोर्स चुनना चाहिए, इसकी सलाह भी इस App के माध्यम से पाई जा सकेगी. यही नहीं काउंसलर आपको भविष्य के कोर्स की बारीकियां भी समझाएंगे. 

कहां से प्राप्त करें ये App
इस App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा. फिलहाल यह सुविधा Android यूजर्स के लिए हैं. पर आने वाले समय में इस सुविधा को बढ़ाया जाएगा और अन्य प्लेटफॉर्म पर भी मुहैया कराया जाएगा. इसके अलावा आप cbse.gov.in पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here