by:रक्षित
चौ. चरण सिंह विवि और उससे जुड़े कॉलेजों की स्नातक और परास्नातक अंतिम वर्ष की मुख्य परीक्षा एक सितंबर से शुरू हो रही है। इस परीक्षा में करीब एक लाख नौ हजार अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा के लिए मेरठ और सहारनपुर में 210 केंद्र बनाए गए हैं।आज सभी केंद्रों पर परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली जाएगी।
- तीन पालियों में होगी परीक्षा
- इस बार केवल यूजी और पीजी अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा कराई जा रही है
- पहली पाली सुबह आठ बजे से दस बजे, दूसरी पाली साढ़े ग्यारह बजे से डेढ़ बजे और तीसरी पाली ढाई बजे से साढ़े चार बजे के बीच होगी।
- विवि ने परीक्षा का कार्यक्रम वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया है।
- मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड पहले से ही डाउनलोड हो रहे हैं।
- सोमवार शाम से सेमेस्टर की परीक्षा के लिए भी एडमिट कार्ड डाउनलोड होने शुरू हो जाएंगे।
- सेमेस्टर की परीक्षा चार सितंबर से शुरू हो रही है।