सीडीएस अनिल सिंह ने दिल्ली में एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर का किया दौरा

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने शुक्रवार को दिल्ली कैंट में एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2024 का दौरा किया। इस अवसर पर, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने कहा कि एनसीसी, ‘एकता और अनुशासन’ के अपने आदर्श वाक्य के अनुरूप, एक मामूली शुरुआत से 17 लाख से अधिक कैडेटों के साथ दुनिया के सबसे बड़े वर्दीधारी युवा संगठन में विकसित हुआ है। उन्होंने एनसीसी सभागार में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी भाग लिया।

जनरल चौहान ने सेना, नौसेना और वायु सेना के तीनों अंगों से आए कैडेटों द्वारा ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ की समीक्षा की, इसके बाद बिट्स, पिलानी की महिला कैडेटों द्वारा बैंड प्रदर्शन किया गया। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में एनसीसी कैडेटों के प्रयासों और ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’, ‘हर घर तिरंगा’, ‘पुनीत सागर अभियान’ जैसी गतिविधियों में उनके महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला और खेल और साहसिक गतिविधियों में एनसीसी कैडेटों की भागीदारी का उल्लेख किया। 

उन्होंने एनसीसी कैडेटों को सफलता या असफलता की चिंता किए बिना उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने और जीवन में आशावादी रहने की सलाह दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here