केंद्र ने जारी किए आदेश: अब रोज दफ्तर आएंगे अवर सचिव और उससे वरिष्ठ रैंक के अधिकारी

कोरोनावायरस का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है. राज्य सरकारें अनलॉक करने की दिशा में आगे बढ़ने लगी हैं. इस बीच केंद्र सरकार भी अपना कामकाज बहाल करना चाहती है. इसी सिलसिले में सोमवार को उसने आदेश दिया है कि अवर सचिव और उनसे वरिष्ठ रैंक के सभी अधिकारी अब प्रत्येक कार्य दिवस पर कार्यालय आएंगे और उन्हें दफ्तर से अपना काम करना होगा. आदेश कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी किया गया है.

कोविड-19 महामारी के मद्देनजर केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए फ्लेक्सी उपस्थिति का विकल्प 15 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया था. कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि यह कार्यालयों में फ्लेक्सी उपस्थिति प्रदान करने वाले पहले के आदेश की निरंतरता में है. इससे पहले कार्यालयों को 50 फीसदी उपस्थिति के साथ काम काज करना था.

कहा गया था कि अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यालयों या कार्यस्थलों में भीड़भाड़ से बचने के लिए विभाग प्रमुखों द्वारा तय किए गए निर्धारित समय का पालन करना चाहिए. कार्यालय में आने वाले सभी अधिकारियों को कोविड की रोकथाम के अनुरूप व्यवहार करना होगा जिसमें मास्क पहनना, सामाजिक मेल जोल से दूरी, सेनेटाइजर का इस्तेमाल एवं साबुन से हाथ धोना शामिल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here