दौड़ प्रतियोगिता में फारूख ने जीती ट्रॉफी

मुजफ्फरनगर, मोरना। चौधरी कदम सिंह मेमोरियल आईटीआई ककराला की ओर से 1600 और 800 मीटर युवा दौड़ में गांव नरा निवासी फारूख ने प्रथम स्थान हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रधान सरविंद्र राठी ने कहा कि दौड़ ग्रामीण क्षेत्र का मुख्य खेल है, जिससे युवा खिलाड़ियों का शारीरिक, मानसिक और सुंदर चरित्र का निर्माण होता है। खेलों में रोजगार के सुनहरे अवसर है। चीनी मिल मोरना रजबहे से विशिष्ट अतिथि सचिन सरोहा रालोद ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। 1600 मीटर में फारूख नरा प्रथम, काला सलेमपुर द्वितीय, सतीश पलड़ा तीसरे, प्रीत शाहपुर चौथे, व ईलू नंगला ने पांचवां स्थान प्राप्त किया।

वही 800 मीटर दौड़ में फारूख नंगला प्रथम, अश्वनी मुजफ्फरनगर दूसरे, आशु राठी सोंटा तीसरे, अजय नगला चौथे व राषित राठी टीकरी ने पांचवां स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि ने विजेताओं को नकद पुरस्कार सहित ट्राफी प्रदान की। मौके पर मनोज राठी, संदीप तोमर, कप्तान राठी, मुकेंद्र आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता के आयोजन में मोहित, टिंकू, सागर, विशाल, सूरजमल मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here