गोगी के बाद टॉप 10 बड़े गैंगस्टर को कोर्ट ले जाना पुलिस के लिये चुनौती

नई दिल्ली। रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार दोपहर को हुई जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद से दिल्ली पुलिस के लिए उन बड़े अपराधियों की कोर्ट में पेशी अब एक बड़ी चुनौती बन गई है, जो दिल्ली के टॉप बदमाशों की लिस्ट में हैं। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के अधिकतर टॉप बदमाशों को जेल पहुंचा चुकी है, लेकिन कोर्ट में उनकी पेशी और आपस में चल रही गैंगवार पुलिस के लिए अब बड़ा सिरदर्द बन गया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, घटना में आज मारा गया जितेंद्र गोगी एक कुख्यात बदमाश था। बीते एक दशक से वह आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा था। उसके खिलाफ हत्या, हत्या प्रयास, अपहरण, जबरन उगाही, आर्म्स एक्ट आदि के दर्जन भर से ज्यादा मामले दर्ज थे। दिल्ली पुलिस ने आठ लाख के इनामी जितेंद्र गोगी को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था। उसके पूरे गैंग के खिलाफ मकोका के तहत मामला दर्ज था। उसके साथी कुलदीप उर्फ फज्जा को कुछ समय पहले ही रोहिणी में स्पेशल सेल ने मुठभेड़ में मार गिराया था।

यह है टॉप 10 बदमाश

-सुनील मान उर्फ टिल्लू- गोगी गैंग का जानी दुश्मन सुनील मान अलीपुर के ताजपुरिया गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ हत्या, लूट, जबरन उगाही, आर्म्स एक्ट आदि के एक दर्जन से मामले दर्ज हैं। फिलहाल वह जेल में बंद है और गैंग के गुर्गे उसके इशारे पर अपराध को अंजाम देते हैं।

-संदीप उर्फ काला जठेड़ी-दिल्ली एनसीआर में बीते दो साल में तेजी से पैर पसारने वाला संदीप उर्फ काला जठेड़ी मकोका के तहत गिरफ्तार हो चुका है। फिलहाल वह भी तिहाड़ जेल में बंद है। उसके खिलाफ हत्या, जबरन उगाही, आर्म्स एक्ट सहित 20 से ज्यादा आपराधिक मामले अलग-अलग राज्यों में दर्ज हैं। लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर आपराधिक वारदातों को वह अंजाम देता रहा है। दिल्ली पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के साथ ही उस पर भी मकोका के तहत मामला दर्ज कर रखा है।

-नीरज बवाना- दिल्ली के टॉप बदमाशों में शामिल एक कुख्यात बदमाश है। उस पर स्पेशल सेल ने मकोका लगा रखी है और वह करीब छह साल से तिहाड़ जेल में बंद है। वह हत्या, हत्या प्रयास, अपहरण, जबरन उगाही, आर्म्स एक्ट आदि में शामिल रहा है। उसकी दुश्मनी नीतू दाबोदा गैंग से थी। नीतू दाबोदा की मौत होने के बाद उसके गुर्गों से नीरज की रंजिश चल रही रही।

-हाशिम बाबा उत्तर-पूर्वी दिल्ली का कुख्यात बदमाश है। उसके खिलाफ हत्या, जबरन उगाही, हत्या प्रयास, अपहरण आदि के कई मामले दर्ज हैं। नासिर गैंग से उसकी रंजिश चल रही है, जिसमें हत्या की कई वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है। उसे भी स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था और फिलहाल वह जेल में बंद है।

-नासिर- उत्तर-पूर्वी दिल्ली में ऑपरेट करने वाला नासिर बेहद शातिर अपराधी है। हाशिम बाबा और छेनू पहलवान गैंग से उसकी दुश्मनी चल रही है। उसके खिलाफ हत्या, हत्या प्रयास, जबरन उगाही और मकोका का मामला दर्ज है। उसे बीते वर्ष स्पेशल सेल ने ही गिरफ्तार किया था और वह अभी जेल में बंद है।

-इरफान उर्फ छेनू- पहलवान जेल में बंद छेनू पहलवान भी उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सक्रिय बदमाश रहा है। उसके खिलाफ भी एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। नासिर से एक दशक से उसके गैंग की रंजिश चल रही है। वर्ष 2015 में कड़कड़डूमा कोर्ट में उस पर जानलेवा हमला हुआ था, लेकिन चार गोली लगने के बावजूद वह बच गया था।

-मंजीत महाल- दक्षिण पश्चिम जिला में सक्रिय रहा मंजीत महाल बेहद शातिर अपराधी है वह हत्या जबरन उगाही प्रॉपर्टी पर कब्जा करना आदि वारदातों में शामिल रहा है दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने उसके खिलाफ मकोका के तहत मामला दर्ज कर रखा है और वह लंबे समय से जेल में बंद है। हालांकि उसके गुर्गे आए दिन दक्षिण पश्चिम जिला के विभिन्न इलाकों में वारदात को अंजाम दे रहे है।

-कपिल सांगवान- दिल्ली पुलिस द्वारा वांछित चल रहा कपिल सांगवान लंदन में बैठकर आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा है। उसके खिलाफ हत्या, जबरन उगाही, अपहरण, लूट आदि मामले दर्ज हैं। वह खासतौर से पश्चिमी दिल्ली के कारोबारियों को धमकी देकर उनसे उगाही करता है। विदेश में बैठकर भी जबरन उगाही की वारदातों को वह अपने भाई ज्योति सांगवान (जेल में बंद) के साथ मिलकर अंजाम दे रहा है। हाल ही में उसने रुपए नहीं देने के चलते छावला में एक कारोबारी पर हमला कराया था, लेकिन इस हमले में कारोबारी का कर्मचारी मारा गया था। पुलिस उसे पकड़ने के लिए तमाम प्रयास कर रही है।

-शाहरुख- दिल्ली पुलिस इन दिनों जिस बदमाश को सबसे ज्यादा सरगर्मी से तलाश रही है, वह है शाहरुख। यह बदमाश एक लाख रुपये का इनामी है और हत्या की कई वारदातों में शामिल रहा है। वह हाशिम बाबा गैंग का सदस्य है। हाशिम बाबा के जेल जाने के बाद से गैंग की कमान उसके पास है। वह हाशिम बाबा के इशारे पर ही वारदातों को अंजाम देता है।

-दीपक बॉक्सर- दिल्ली पुलिस को गोगी गैंग के बदमाश दीपक बॉक्सर की भी लंबे समय से तलाश है। उस पर भी दो लाख रुपये से ज्यादा का इनाम घोषित है। हाल ही में अस्पताल से कुलदीप उर्फ फज्जा को भगाने की वारदात में वह शामिल था। वह राष्ट्रीय स्तर का बॉक्सर रहा है लेकिन बाद में अपराधी बन गया। उसके खिलाफ हत्या, हत्या प्रयास, जबरन उगाही, पुलिस टीम पर हमला आदि मामले दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here