नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगे आठ लाख रुपये, दो पर केस दर्ज

एक युवक ने सैनिक व एक अन्य व्यक्ति पर आर्मी में नौकरी का झांसा देकर आठ लाख रुपये ठगने के आरोप लगाए है। इस संबंध में पुलिस ने दो नामजदों के खिलाफ धोखाधड़ी से संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की आगामी कार्रवाई में जुट गई है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव भानगढ़ निवासी आकाश ने बताया कि वह आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहा है। अप्रैल 2022 में वह आर्मी का फिजिकल देने के लिए लेह लद्दाख गया था। अप्रैल में फिजिकल व लिखित परीक्षा देकर वह अपने घर आ गया। इसके बाद उसके पिता ओमप्रकाश का संपर्क जिला महेंद्रगढ़ के नोताना निवासी संजीत व गांव सेहलंग निवासी राजू के साथ हुआ। राजू ने उसके पिता को बताया कि उसका दोस्त संजीत आर्मी में है और उसके हाथ में ही भर्ती का लेखा जोखा है। इस प्रकार बात बढ़ने के बाद उन्होंने आर्मी में भर्ती के लिए आठ लाख रुपये की मांग की। उन्होंने दो ट्रांजेक्शन में पांच लाख व तीन लाख रुपये करके, उक्त आरोपियों को आठ लाख रुपये दे दिए। लेकिन कई महीने बाद भी आकाश का चयन नहीं हुआ। चयन न होने पर जब उन्होंने संजीत से रुपये वापस मांगे तो उसने रुपये वापस देने से मना कर दिया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि संजीत ने उन्हें पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने धोखाधड़ी की धारा के तहत केस दर्ज किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here