पानीपत की चीनी मिल में किसानों के साथ लूटपाट

उत्तर प्रदेश के शामली क्षेत्र के चारों किसानों के साथ पानीपत में छीनाझपटी कर ली। चारों किसान पानीपत में गन्ना लेकर आए थे और वापस जा रहे थे। बदमाशों ने खुद को सीआईए-स्टाफ से बताया और ट्रैक्टर पर नंबर प्लेट न होने की कहकर उनको धमकाया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। 

नितिन कुमार ने सेक्टर-29 थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव शेखुपूरा कंडेला, जिला शामली यूपी का रहने वाला है। वह अपने ट्रैक्टर ट्राली से गन्ना डालने पानीपत शुगर मिल आया था। उसके साथ उसका चचेरा भाई आर्यन भी था। दोनों एक ट्रैक्टर पर सवार थे। दूसरे ट्रैक्टर पर उसी के गांव के चाचा-भतीजा बिट्टू और सचिन थे। वे रात करीब 12 बजे मिल में गन्ना उतारने के बाद वापस गांव के लिए चल पड़े। रास्ते में दोनों नहर से आगे गांव सिवाह की तरफ वे अमृतसरी पंजाबी ढाबा पर चाय पीने के लिए रुक गए। 

वहां पर पहले से चार युवक बैठे थे। उन्होंने खुद को सीआईए स्टाफ से बताया और ट्रैक्टर पर नंबर प्लेट न लगी होने की बात कही। उन्होंने उन पर सख्त कार्रवाई करने के लहजे में धमकाया और पैसों की मांग की। वे मना करने लगे तो उनकी जेब से 10 हजार 200 रुपये निकाल कार में सवार होकर फरार हो गए। 

दो को कार में बैठा और दो से नीचे ही झपटे पैसे 
आरोप है कि उक्त लोगों ने बिट्टू को अपने पास बुलाया और खुद को सीआईए स्टाफ से बताया। कहा कि तुम बिना नंबर प्लेट के ट्रैक्टर चला रहे हो। तुम पर कड़ी कार्रवाई होगी। इसके बाद दो को अपनी समालखा नंबर की कार में बैठा लिया और दो से नीचे ही बात करने लगे। नितिन व बिट्टू से तीन-तीन हजार, सचिन से 32सौ और आर्यन से एक हजार रुपए छीन लिए। इसके बाद वे कार में बैठकर भाग गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here