छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 6 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक महिला कैडर सहित छह नक्सली मारे गए हैं। यह मुठभेड़ बासागुड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में चिकुरभट्टी और पुसबका गांवों के जंगलों में हुई है। 

सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी और अचानक गोलीबारी होने लगी। फिलहाल मुठभेड़ खत्म हो गई है। इस ऑपरेशन में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन) के जवान शामिल थे।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीजापुर में हुई इस मुठभेड़ में एक महिला कैडर की मौत हो गई है। जबकि छह नक्सली मारे गए हैं। पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि मुठभेड़ बासागुड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिकुरभट्टी और पुसबका गांवों के जंगलों में हुई है। उन्होंने कहा, “गोलीबारी रुकने के बाद घटनास्थल से एक महिला समेत छह नक्सलियों के शव बरामद किए गए।”

इस ऑपरेशन में रिजर्व गार्ड (डीआरजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और इसकी विशिष्ट इकाई कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन) शामिल था। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है और आशंका है कि जवाबी हमला हो सकता है। इसलिए मुस्तैदी से जवान तैनात हैं। बीजापुर जिला बस्तर लोकसभा क्षेत्र में है जहां 19 अप्रैल को आम चुनाव के पहले चरण में मतदान होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here