छत्तीसगढ़: जल्द मिलेगी बिलासपुर रेलवे स्टेशन में दूसरी छोर से प्रवेश करने की सौगात

बिलासपुर। : स्टेशन उस पार के रहवासियों को अब परेशानी नहीं होगी। दूसरे छोर पर ही उसे टिकट मिल जाएगा। इसके बाद स्टेशन में प्रवेश कर सकते हैं। गाड़ी में रखने के लिए इधर- उधर भटकने की आवश्यकता नहीं है। रेलवे पार्किंग की सुविधा भी मुहैया करा रही है। बुकिंग कार्यालय, चढ़ने- उतरने सीढ़ी और पार्किंग तीनों का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। लगभग 80 प्रतिशत काम पूरा भी हो चुका है। जैसे ही कोरोनाकाल समाप्त होगा लोगों की यह सौगात मिल जाएगी।

रेलवे स्टेशन की दूसरी तरफ भी घनी आबादी है। रेलवे कालोनियों के अलावा कई बड़े मोहल्ले है। इतनी बड़ी संख्या में रहने वाले इन लोगों को जब ट्रेन से यात्रा करनी पड़ती है तो इस दौरान उन्हें परेशानी होती है। टिकट लेने के लिए घूमकर आते हैं। टिकट लेने के बाद स्टेशन में प्रवेश करते हैं। उन्हें परेशानी न हो इसीलिए रेलवे ने दूसरे छोर से भी स्टेशन प्रवेश करने की योजना बनाई। शुरुआत में पार्किंग, तीन काउंटर का बुकिंग कार्यालय और यात्रियों की आवाजाही के लिए रैंप व ब्रिज बनाने का निर्णय लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here