छत्तीसगढ़: भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौके, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में बुधवार सुबह-सुबह एक भीषण हादसा हो गया। सुबह-सुबह कोरबा और सूरजपुर सीमा के पास एक कार और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी और अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए भेजकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।

सुबह-सुबह हुई टक्कर
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे यह हादसा कोरबा से 350 किलोमीटर दूर पड़ोसी जिले सूरजपुर में प्रेमनगर थाना क्षेत्र के तारा चेक पोस्ट के पास हुआ। जब कार सवार लोग यहां पहुंचे तो विपरीत दिशा से आर रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार दो लोगों सभापति यादव (53) और हरेंद्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वीरेंद्र, राजेंद्र और राकेश गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस के जवानों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उन्हें आगे के इलाज के लिए अंबिकापुर शहर (सरगुजा जिले) के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

गोरखपुर से वापस दुर्ग जा रहे थे कार सवार
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित दुर्ग जिले के निवासी थे। वे कार से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से वापस अपने घर जा रहे थे। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक विनय यादव को मौके पर पकड़ लिया गया था। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here