छिंदवाड़ा: खनिज विभाग ने शराब ठेकेदार पर ठोका 17 करोड़ का जुर्माना

छिंदवाड़ा में शराब ठेकेदार अज्जू ठाकुर के शर्मा आदित्य राज स्टोन और राजना में प्रवीण चौहान के नाम से स्वीकृत पट्टों की जांच की गई। जांच में यहां अवैध खनन पाया गया, जिसमें लीज क्षेत्र के बाहर अवैध रूप से खनन किया गया है। विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। पट्टेदार पर 17 करोड़ रुपये का जुर्माना प्रस्तावित करते हुए मामला कलेक्ट्रेट कोर्ट में भेजा है। अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कलेक्ट्रेट कोर्ट करेगी।

खनिज विभाग की टीम ने जिले के तीन स्टोन क्रेशरों की जांच की, जिसमें मुख्य रूप से बड़ चिचोली में रचना जैन, ग्राम हेटी (बनगांव) में मेसर्स आदित्य राज स्टोन और ग्राम राजना में प्रवीण चौहान के नाम से स्वीकृत पट्टों की नापजोख की गई। इस कार्रवाई में मेसर्स उज्जवल सिंह चौहान के 2.226 हेक्टेयर पट्टे की जांच में पाया कि पट्टेदार द्वारा लीज क्षेत्र के बाहर खनन कर लिया गया था। अधिकारियों ने एक लाख 13 हजार 400 घनमीटर पत्थर का अवैध उत्खनन पाया, जिसके बाद मामला दर्ज करते हुए 17 करोड़ एक लाख का जुर्माना अधिरोपित किया है।

कांग्रेस से जुड़ा है ठेकेदार…
शराब ठेकेदार अज्जू ठाकुर कांग्रेस पार्टी से जुड़ा है। ऐसे में यह कार्रवाई राजनीतिक दबाव में की गई है। ऐसी चर्चा की जा रही है। हालांकि, खनिज विभाग की टीम मौके पर मुआयना करने पहुंची थी, जिसके आधार पर अवैध खनन पाया गया और खनिज विभाग की टीम ने यहां दबिश देकर कार्रवाई कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here