चिदंबरम बोले गोवा में कांग्रेस जीतेगी

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने रविवार को कहा कि गोवा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) हाशिये पर रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा को हराने और अगली सरकार बनाने के लिए कांग्रेस सबसे बेहतर स्थिति में है। गोवा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और कांग्रेस की ओर से चिदंबरम पार्टी के वरिष्ठ चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए एक साक्षात्कार में पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने कहा कि मैं ममता बनर्जी की अगुवाई वाली टीएमसी की गोवा इकाई की शुरुआत के मकसद नहीं जानता हूं, जो दलबदल को प्रोत्साहित करके की गई है। चिदंबरम ने कहा कि गोवा विधानसभा चुनाव के लिए छोटी पार्टियों का कोई भी गठबंधन होना तभी संभव है अगर एक पार्टी यह स्वीकार करे कि कांग्रेस गैर-भाजपा गठबंधन के केंद्र में होगी।

राज्यसभा सांसद चिदंबरम ने कहा, ‘गोवा उन पांच राज्यों में से एक है जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। सभी राज्य समान रूप से महत्वपूर्ण हैं, गोवा भी उनमें से एक है। कांग्रेस और गोवा की जनता के बीच खास संबंध हैं। कांग्रेस गोवा को और गोवा के लोगों को अच्छी तरह से समझती है, और गोवा की जीवनशैली अनोखी है। हम 2022 का चुनाव जीतने और सरकार बनाने के इरादे से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं।’

चिदंबरम ने कहा कि आप और टीएमसी, दोनों आगामी चुनाव में कोई अहम भूमिका नहीं निभा सकेंगी। आप 2017 का चुनाव लड़ चुकी है, लेकिन कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाई थी। वहीं, टीएमसी ने इसी साल सितंबर में य़हां कदम रखे हैं और उनकी जमीनी स्तर पर पकड़ नहीं है। कांग्रेस, भाजपा को हराने और सरकार बनाने के मामले में अच्छी स्थिति में हैं। छोटी पार्टियों का अगर झुकाव हो, तो वो हमारी मदद कर सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here