मुख्यमंत्री योगी: संचारी रोग अभियान रैली को दिखाई हरी झंडी

दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज से संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही विशेष संचारी अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सभागार में सीएम योगी सुबह 10:30 बजे पूरे जुलाई माह संचालित होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 16 से 31 जुलाई तक संचालित होने वाले दस्तक अभियान की शुरुआत करेंगे। उसके बाद विशेष संचारी अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। बीआरडी मेडिकल कॉलेज परिसर में स्वास्थ्य विभाग एवं उससे संबंधित विभागों के विभिन्न कार्यक्रमों एवं लाभार्थी परक योजनाओं के स्टॉल लगा कर प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

इन स्टॉल पर सभी विभाग की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का सूबे के सभी 75 जिलों में वर्चुअल प्रसारण किया जाएगा। सभी जिलों में कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। सीएम संग इस कार्यक्रम में जन प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के बाद सीएम योगी लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। 

गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार आज
गोरखनाथ मंदिर में शुक्रवार की सुबह 7:30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिन्दू सेवाश्रम में फरियादियों की समस्याओं का समाधान जनता दरबार कार्यक्रम में करेंगे। इस कार्यक्रम में जिले के अधिकारियों को मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं। 

एक हजार व्यक्तियों के निशुल्क भोजन वाहन को करेंगे रवाना
गैलेंट ग्रुप गोरखपुर की तरफ से प्रतिदिन 1000 व्यक्तियों के लिए निशुल्क भोजन वाहन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित पुलिस चौकी से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह कार्यक्रम 10 बजे होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here