चाइल्ड केयर सब्सिडिज घोटाला: आरोपों में घिरी डच सरकार ने सामूहिक तौर पर दिया इस्तीफा

चाइल्ड केयर सब्सिडिज के गंभीर घोटाले के आरोपों का सामना कर रही नीदरलैंड्स सरकार ने शुक्रवार को सामूहिक तौर पर इस्तीफा दे दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मार्क रूटे ने सबसे पहले इस फैसले के बारे में किंग विलियम एलेंक्जेंडर को जानकारी दी और फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी मंत्रियों सहित सामूहिक तौर पर इस्तीफा देना का ऐलान किया। बता दें कि मार्क रूटे सरकार बच्चों का ख्याल रखने के लिए दी जाने वाली माली मदद में हुए घोटाले का सामना कर रही थी।

इस घोटाले का खुलासा पिछले महीने एक संसदीय जांच में हुआ था। इस दौरान पता चला कि करीब 10,000 परिवारों पर अनुचित रूप से धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया, फिर उन्हें सब्सिडी में हासिल किए हजारों यूरो की रकम सरकार को वापस देने पर मजबूर किया गया। इस घोटाले का उन हजारों परिवारों पर गंभीर असर हुए। एक रिपोर्ट के मुताबिक हजारों लोग बेरोजगारी, दिवालियापन और यहां तक की तलाक की कगार तक पहुंच गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here