बाल सहायता का नंबर है 1098

मुजफ्फरनगर। जिला चाईल्ड लाइन टीम ने बाल कल्याण समिति न्यायालय पीठ के साथ एक स्टेकहोल्डर्स  बैठक का आयोजिन किया । इस दौरान चाईल्ड लाइन टीम की जिला समन्वयक राखी देवी और चाईल्ड लाइन डायरेक्टर पूनम शर्मा ने बाल कल्याण समिति के सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। बाल कल्याण समिति कि अध्यक्षा बीना शर्मा को सम्मानित भी किया। शुक्रवार को महावीर चौक स्थित बाल कल्याण समिति कार्यालय पर आयोजित बैठक में चाईल्ड लाइन की जिला समन्वयक राखी देवी  ने चाईल्ड के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि चाईल्ड लाइन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाई गई एक परियोजना है, जिसका उद्देश्य जरूरत मद बच्चों को सुरक्षा और संरक्षण है। इस दौरान उन्होंने सभी को चाइल्ड लाइन का टोल फ्री नंबर 1098 के बारे में भी वस्तार से जानकारी दी। राखी देवी ने बताया कि 1098 पर कॉल करके कोई भी व्यक्ति किसी भी बच्चे को मुसीबत में देख कर कोल करके जानकारी दे सकता है ओर किशोर न्याय बालकों कि देखरेख संरक्षण अधिनियम 2015 केके अन्तर्गत आने-वाले बच्चों के सुरक्षा और संरक्षण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कि गईं, बाल श्रम ओर भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को किस प्रकार शिक्षा से जोड़ा जा सकता है।
जेजे एक्ट के बारे में बाल कल्याण समिति कि अध्यक्षा  बीना शर्मा ने महत्वपूर्ण जानकारी दी । इस दौरान बाल कल्याण समिति के संदीप राठी, डा. राजीव, रीना पंवार व पिंकी रानी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here