उत्तराखंड : शुक्रवार को मिले 19 नए संक्रमित

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 19 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि नौ मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 166 पहुंच गई है। जबकि गुरुवार को प्रदेश में 156 सक्रिय मरीज थे।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को 15464 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। नौ  जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। वहीं, देहरादून और नैनीताल में पांच-पांच, हरिद्वार में एक और पिथौरागढ़ में आठ संक्रमित मरीज मिले हैं।   

कोरोना संक्रमण: ट्रेनों में छह महीने तक लागू रहेगी कोरोना गाइडलाइन, त्योहारों को देखते हुए लिया फैसला

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 343645 हो गई है। इनमें से 329976 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7396 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश की रिकवरी दर 96.02 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.12 प्रतिशत दर्ज की गई है। 

छात्र मिला कोरोना पॉजिटिव
गोपेश्वर में लंबे समय बाद कोरोना का मामला आया है।  गोपेश्वर स्थित एक स्कूल के छात्र की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग छात्र के संपर्क में आए लोगों को चिह्नित कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूलों में जाकर बच्चों की जांच कर रही है। सुबोध विद्यामंदिर गोपेश्वर में हाल ही भी छात्र-छात्राओं के सैंपल लिए गए थे। इनमें से एक छात्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चमोली जिले में फिलहाल कोरोना के मामले शून्य थे। एसीएमओ डा. उमा रावत ने बताया कि विद्यालय में मास्क और अन्य जरूरी एहतियात बरतने के लिए कहा गया है। 
त्योहारी सीजन में संक्रमण को रोकना बड़ी चुनौती
प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमा हुआ है, लेकिन संक्रमण फैलने का खतरा बरकरार है। त्योहारी सीजन को देखते हुए सरकार ने बंदिशें हटाकर सब कुछ खोल दिया है। इससे संक्रमण को रोकना बड़ी चुनौती है। हालांकि सरकार की ओर से त्योहारी सीजन में जिलाधिकारियों और विभागीय अधिकारियों को संक्रमण से बचाव के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कोविड नियमों का पालन न करने पर सख्त बरतने को कहा है। 

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रभाव थम गया है। पिछले कई माह से प्रदेश में प्रतिदिन 50 से कम संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं। रिकवरी दर में सुधार होने से वर्तमान में 156 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। त्योहारों के चलते सरकार ने कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाई गई बंदिशों का हटा दिया है। बाजार खुलने के समय की पाबंदी भी हटा दी गई है। कोरोना संक्रमण थमने से लोग लापरवाह बन रहे हैं। जिससे बाजारों में भीड़भाड़ बढ़ने पर संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। सरकार की ओर से कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा है। लोग संक्रमण को लेकर लापरवाह न बने। इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। 

स्वास्थ्य सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय का कहना है कि त्योहारी सीजन में संक्रमण से बचाव के लिए सभी जिलों को विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण कम होने के साथ रिकवरी दर में सुधार हुआ है। लोग घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहनें और सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। 

कोरोना संक्रमण में स्थिरता आई है। अभी तक संक्रमण का खतरा कम नहीं हुआ है। त्योहारी सीजन में संक्रमण की रोकथाम के लिए सतर्क रहने की जरूरत है। लापरवाही बरतने पर खतरा बढ़ सकता है। सरकार और स्वास्थ्य विभाग को सैंपल जांच बढ़ाने के साथ ही टीकाकरण पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
-अनूप नौटियाल, अध्यक्ष, सोशल डेवलपमेंट फार कम्युनिटी फाउंडेशन
ऋषिकुल वैक्सीनेशन सेंटर पहुंची नीति आयोग की टीम 
नीति आयोग भारत सरकार की टीम ने शुक्रवार को ऋषिकुल जंबो वैक्सीनेशन साइट का निरीक्षण किया। टीम ने व्यवस्थाएं देखी और केंद्र की व्यवस्थाओं की सराहना की। टीम के तनुश्री चंद्रा ने उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिए सचिव डॉ. नरेश चौधरी की सराहना की। कहा कि ऋषिकुल जंबो साइट पर वैक्सीनेशन व्यवस्थाएं एक मॉडल के रूप में है। तनुश्री चन्द्रा ने कहा कि सेंटर की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं का फीड बैक केंद्र सरकार को दिया जाएगा। 

टीम के साथ अपर जिला सांख्यिकी अधिकारी सुभाष शाक्य, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचडी शाक्य मौजूद रहे। नोडल अधिकारी डॉ. चौधरी ने कहा कि हरकी पैड़ी एवं रेलवे स्टेशन पर यात्री वैक्सीन लगवाने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि रेडक्रास स्वयंसेवक हरिद्वार क्षेत्र में वैक्सीन के लिए जनजागरण अभियान चला रहे हैं। अभियान में डॉ. भावना जोशी, डॉ. आराधना रावत, डॉ. मनीष बर्त्वाल, डॉ. वैशाली, डॉ. स्वप्निल, डॉ. अंजली, डॉ. उर्मिला पांडेय आदि शामिल हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here