सीजेआई चंद्रचूड़ बोले : न्याय पर अंग्रेजी का ठप्पा न लगाएं

डॉ.राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (आरपीएनएलयू) के पहले सत्र का औपचारिक शुभारंभ शुक्रवार को किया गया। भारत के मुख्य न्यायाधीश डॉ. डीवाई चंद्रचूड़ ने विधिवत पहले सत्र का शुभारंभ किया। सीजेआई ने कहा कि न्याय पर अंग्रेजी का ठप्पा न लगाएं। हिंदी में कानूनी कामकाज और पढ़ाई करें, ताकि न्याय हर घर, हर द्वार और हर दृदय तक पहुंचे। अदालती आदेश देश का हर नागरिक समझ सके। इस मौके पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली, जस्टिस मनोज मिश्रा और मनोज कुमार गुप्ता के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। 

डॉ.राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (आरपीएनएलयू) के पाठ्यक्रम का शुभारंभ होने के साथ ही यह विश्वविद्यालय पूरी तरह से गतिशील हो गया है। यहां सबसे पहले बीएएलएलबी की पढ़ाई शुरू होगी, जिसके लिए प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। पारंपरारिक पाठ्यक्रमों के साथ इस विश्वविद्यालय में छात्रों को नए जमाने के कानून से जुड़े नए पाठ्यक्रम पढ़ाए जाएंगे, जो छात्राें के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगे।

CJI Chandrachud inaugurated the course of National Law University, CM Yogi was also present.

धर्म, ज्ञान और न्याय की त्रिवेणी है प्रयागराज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सुशासन की पहली शर्त रूल ऑफ लॉ है। बिना बार और बेंच के यह संभव नहीं है। प्रयागराज केवल गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम ही नहीं, धर्म, ज्ञान और न्याय की त्रिवेणी भी है। योगी ने कहा कि युवा अधिवक्ताओं के लिया राज्य सरकार प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here