मुजफ्फरनगर में मतगणना के लिए चली क्लास, प्रशिक्षित किए गए कर्मी

मुजफ्फरनगर में नगर निकाय चुनाव 2023 मतगणना कार्मिकों को जिला पंचायत सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान मतगणना कार्मिकों को हिदायत दी गई कि वह मतगणना के दौरान प्रत्याशियों के एजेंट्स के साथ सदव्यवहार करें। जानकारी दी गई कि किसी भी अधिकारी और मतगणना कर्मी को मोबाइल के साथ भीतर नहीं जाने दिया जाएगा। संपूर्ण मतगणना सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जाएगी।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार ने कहा कि 13 मई को प्रातः 8 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मतगणना सम्पन्न कराई जाएगी। रविवार को जिला पंचायत सभागार में मतगणना कार्मिकों को उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि मतगणना कार्य को पूर्ण निष्पक्षतापूर्वक, शुचिता के साथ सम्पादित किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी, मतगणना के दौरान पूर्ण एकाग्रता व सावधानी भी बरती जाए।

उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक प्रत्यके दशा में प्रातः 6ः00 बजे जहां-जहां नगरीय निकाय सामान्य 2023 के मतगणना स्थल पर उपस्थित रहेगे। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही व शिथिलता बर्दाश्त नही होगी। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान शीट पर मतों की गिनती लिखते समय लगाये गये कार्बन का विशेष ध्यान रखा जाये उसे भली प्रकार देखकर लगाया जाये ताकि लिखने में त्रुटि की सम्भावना न रहे।

उन्होने कहा कि नगरीय निकाय सामान्य 2023 के तहत चुनाव सम्पन्न होने के बाद अब मतगणना की बारी है। मतगणना हॉल में मतगणना कार्मिकों सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मोबाइल लेकर प्रवेश नहीं कर सकेंगे, मतगणना हॉल सीसीटीवी कैमरे में होगा। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान जो भी जिज्ञासाएं आएं उनको दूर किया जाए, जिससे कि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। मतगणना हॉल में यदि कोई समस्या आए तो अपने आरओ एवं उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाई जाए। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा मतगणना हॉल में की जाने वाली कार्यवाही पर विशेष प्रकाश डाला।

सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित मतगणना कार्य लगे सम्बन्धित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here