मुज़फ्फरनगर: ई-वे बिल में गड़बड़ी कर टैक्स चोरी, जीएसटी टीम ने पकड़ा 40 लाख का माल

मुजफ्फरनगर। स्टेट जीएसटी टीम ने औद्योगिक एरिया के आसपास खड़े माल लदे ट्रकों की चेकिंग की। इनमें
ई-वे बिल में गड़बड़ी कर लाए गए स्क्रैप से लदे आठ ट्रकों को पकड़ा है। करीब 40 लाख का माल लदा हुआ मिला। पेनल्टी लगाए जाने की तैयारी है।

जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर ज्योति स्वरूप शुक्ल ने बताया कि सचल दलों की टीमों ने मेरठ रोड, भोपा रोड समेत अन्य औद्योगिक एरिया के इर्द-गिर्द खड़े वाहनों की सघन जांच की। चालकों और परिचालकों से जानकारी जुटाई। अभियान में स्क्रैप लदे आठ ट्रकों को पकड़ा गया है। सभी ट्रक अनियमित प्रपत्रों से माल की ढुलाई कर रहे थे। इनमें ई-वे बिल बनाने में गड़बड़ी करते हुए टैक्स चोरी की जा रही थी। लगभग 40 लाख का माल इन ट्रकों पर पाया गया। बिलों की जांच की प्रक्रिया चल रही है। इसके बाद पेनल्टी की कार्रवाई की जाएगी। अभियान में डिप्टी कमिश्नर विवेक मिश्र और असिस्टेंट कमिश्नर रवि पंवार शामिल रहे।

15 दिन पहले पकड़े थे स्क्रैप के 11 वाहन
जीएसटी की टीम ने लगभग 15 दिन पहले भी अभियान चलाकर 11 स्क्रैप लदे वाहनों को पकड़ा था। यही नहीं लगभग 35 लाख रुपये की पेनल्टी भी जमा कराई गई थी।

स्क्रैप की ढुलाई से कर रहे गड़बड़ी
जिले में दूर-दराज के एरिया से स्क्रैप की ढुलाई होती है। टैक्स बचाने के लिए ई-वे बिल में गड़बड़ी की जाती है। ई-वे बिल के लिए जीएसटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी है। अगर ई-वे बिल में किसी भी तरह की गलती हो जाती है तो उसे सुधारा नहीं जा सकता, बल्कि उसे रद्द करना होता है और नया ई-वे बिल जनरेट करना पड़ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here