नवादा में सीएम नीतीश की चुनावी सभा, पटना और कैमूर में बारिश का येलो अलर्ट जारी

सीएम निश्चय रथ में बैठकर नवादा जा रहे हैं। वह भाजपा के प्रत्याशी विवेक ठाकुर के लिए वोट मांगेंगे। चुनावी रैली करने के लिए सीएम नीतीश कुमार पटना से रवाना हुए हैं।

पटना में बारिश का अलर्ट
पटना और कैमूर समेत कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा कि अगले एक से तीन घंटे में पटना और कैमूर के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम दर्ज की बारिश और वज्रपात के आसार हैं। 

चिराग ने बोला- लालू परिवार पर हमला
 चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष के नेता किस तरह की भाषा का प्रयोग करते हैं, यह निंदनीय है। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं। हमारे देश के गौरव हैं। इस तरह की भाषा का प्रयोग कर दुनिया में क्या संदेश देना चाहते हैं। यह कौन लोग बोल रहा है जिन पर भ्रष्टाचार का आरोप हैं। इनके परिवार के सदस्य लालू यादव, तेजस्वी यादव समेत परिवार के कई लोगों के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हुए हैं। ऐसे में मुझे लगता है इस तरह की भाषा सिर्फ  व सिर्फ बदले की भावना दर्शाता है। उन्होंने कहा कि कई लोग हैं, जो भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। कई ऐसे लोग भी हैं, जातपात और मजहब के नाम पर राजनीति कर रहे हैं।

वाहन जांच के दौरान साढ़े 10 लाश कैश बरामद
लोकसभा चुनाव को लेकर खगड़िया जिले में जगह-जगह चेकप्वाइंट बनाकर सघन जांच किया जा रहा है। इसी दौरान शुक्रवार दोपहर जिला प्रशासन ने चौथम थाना क्षेत्र के करुआमोड़ चेक पॉइंट के पास एक बोलेरो वाहन से 10 लाख 30 हजार रुपए कैश बरामद किया है। प्रशासन की तरफ से रुपए को कोषागार खगड़िया में जमा कराया गया है। बताया जा रहा है कि वाहन चालक में कैश से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखाया, जिसके बाद रुपए को जप्त कर लिया गया। 

बोरिंग रोड के एक फ्लैट में लगी भीषण आग
पटना के बोरिंग रोड स्थित कृष्णा अपार्टमेंट के एक फ्लैट में भीषण आग लगी है। आग लगने की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अग्नि दस्ते को दी। बताया जा रहा है कि लगभग एक दर्जन अग्नि दस्ते की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग को काबू पाने में जुट गई है।

भाजपा एमएलसी ने बोला लालू परिवार पर हमला
भाजपा एमएलसी अनामिका सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के बारे में तेजस्वी कुछ बोल नहीं सकते हैं। वह केवल बेतुका बात करते रहते हैं। बिहार में लालू प्रसाद के समय अपराह्न का दौर शुरू हुआ था। उनके शासनकाल में दलित IAS की पत्नी का शारीरिक शोषण हुआ’ शिल्पी गौतम हत्याकांड भी बिहार के लोगों को याद होगा। लालू प्रसाद के समय में गौतम शिल्पी हत्याकांड हुआ था। बिहार आज पिछड़ा हुआ है तो वह लालू प्रसाद के कारण। उन्होंने बिहार को बर्बाद कर दिया।

पटना के खुसरूपुर में एनएच 30 पर ट्रैक्टर ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक ई-रिक्शा तीन पैसेंजर को लेकर खुसरूपुर की तरफ जा रही थी। इसी क्रम में विपरीत गति से तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रैक्टर ने केलरिया गांव के नजदीक ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई। 

सीएम नीतीश कुमार नवादा के लिए रवाना हो चुके हैं। सीएम निश्चय रथ में बैठकर नवादा जा रहे हैं। वह भाजपा के प्रत्याशी विवेक ठाकुर के लिए वोट मांगेंगे। चुनावी रैली करने के लिए सीएम नीतीश कुमार निकले हैं। नालंदा में भी सीएम का कार्यक्रम है। बिहारशरीफ के देवी सराय चौक पर भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर इन इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here